UGC: राजस्थान के 14 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित, 7 सरकारी यूनिवर्सिटी भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट
UGC declared Rajasthan 14 universities defaulters: राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिफॉल्टर(Defaulter) घोषित कर दिया है. UGC ने देशभर की 157 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर घोषित किया है.
ADVERTISEMENT

UGC declared Rajasthan 14 universities defaulters: राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिफॉल्टर(Defaulter) घोषित कर दिया है. UGC ने देशभर की 157 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर घोषित किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटीज में 7 सरकारी यूनिवर्सिटी शामिल हैं.
UGC ने देशभर की 108 सरकारी यूनिवर्सिटीज को भी डिफॉल्टर घोषित किया है. इनमें राजस्थान की 7 सरकारी यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिफॉल्टर होने की वजह यूजीसी द्वारा तय नियमानुसार लोकपाल (Lokpal) की नियुक्ति न होना बताया है.
हालांकि यूजीसी ने इन यूनिवर्सिटी को कहा है कि वह तय समय के भीतर लोकपाल की नियुक्त करते हैं तो उन यूनिवर्सिटीज को फॉल्टर सूची से हटा दिया जाएगा, जिसकी जानकारी यूजीसी को मेल करके देनी होगी.
यह भी पढ़ें...
ये हैं राजस्थान की 14 डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज
- अपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर
- मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- पैसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी, उदयपुर
- प्रताप यूनिवर्सिटी, जयपुर
- श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय, निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़
- जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी, कोटा
- बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी, जयपुर
- जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर
- राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस, बीकानेर
- स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बीकानेर
- यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा
- विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, जयपुर