राजस्थान में आज 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, अगले सप्ताह को लेकर IMD का आया नया अपडेट
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. मौसम विभाग ने रविवार 10 अगस्त को राज्य के 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. मौसम विभाग ने रविवार 10 अगस्त को राज्य के 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और तेज हवाओं की संभावना है. आइए जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट...
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बारिश हो सकती है. इन इलाकों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
बीते दिन इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को श्रावण मास के अंतिम दिन जयपुर, भरतपुर, कोटपुतली, भर्तृहरी नगर, करौली, अलवर और दौसा सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. करौली में 13 मिलीमीटर, जयपुर में 7.4 मिलीमीटर और अलवर में 7.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें...
अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त तक जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि, पूरे राज्य में सामान्य से कम बारिश होगी. 15 से 21 अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है. पश्चिमी राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा, लेकिन उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.