कौन हैं पकिस्तानी मोहसिन नकवी? जो एशिया कप में भारत की जीत के बाद ट्रॉफी लेकर भागे!

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज की, लेकिन मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी गृह मंत्री और एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) के प्रेसिंडेट मोहसिन नकवी से हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने होटल लेकर चले गए.

mohsin naqvi pakistan cricket board chief asian cricket council
mohsin naqvi asia cup trophy
social share
google news

India Pakistan Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. लेकिन मैच के बाद भारतीय टीम ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, भारतीय टीम ने जीत के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री और एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) के प्रेसिंडेट मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के हाथों से ट्रॉफी और मेडल लेने से मना कर दिया था. इससे नकवी 2 घंटे तक स्टेज पर ही खड़े रह गए थे. लेकिन इस बीच उन्होंने एक शर्मनाक हरकत कर दी. इससे बाद से अब ये विवाद और बड़ा गया है.

क्या है नया विवाद?

दरअसल, एशिया कप का मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने ACC अध्यक्ष और PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं ली थी. इसके बाद कई देर तक ड्रामा चला और नकवी स्टेज पर ही ट्रॉफी देने का इंतजार करते रहे. लेकिन भीरतीय टीम नहीं पहुंची. इस बीच उन पर आरोप लगा है कि भारतीय टीम के ट्राफी नहीं लेने के बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने होटल रूम में लेकर चले गए. जैसे ही इस बात का पता पर BCCI को पता लगा तो उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. BCCI ने कहा है कि मैच जीतने वाली टीम ही ट्राफी की असली हकदार है. ऐसे में ट्रॉफी को भारत भेजा जाना चाहिए. 

BCCI ने क्या कहा

वहीं, भारतीय टीम के मोहस‍िन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने पर BCCI के सचिव देवजीत सैकिया का बयान सामने आया है. देवजीत ने कहा कि 

यह भी पढ़ें...

भारत एक ऐसे देश के साथ युद्ध की स्थिति में है और उसी देश के एक नेता को हमें ट्रॉफी सौंपनी थी...हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो उस देश का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है. इसलिए हमने वह ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

नकवी अपने रूम में ले गए ट्रॉफी

सैकिया ने आगे कहा कि ट्रॉफी न लेने का मतलब ये नहीं है कि हमारी टीम को मिलने वाली ट्रॉफी और पदक अपने होटल रूम में ले जाए. इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि नकवी में इतनी समझ होगी कि वे जल्द से जल्द ये ट्रॉफी भारत भेज दें. उनके ऐसा करने से कम से कम नैतिकता का कुछ तो स्तर बहाल होगा.देवजीत सैकिया ने जानकारी दी कि आज BCCI (एश‍िया कप फाइनल ) के ट्रॉफी वितरण फंशन के दौरान नकवी के इस व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएगी.

कौन हैं मोहसिन नकवी?

आपको बता दें कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन, एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल (ACC) के प्रेस‍िडेंट और  पाक‍िस्तानी सरकार में भी गृह मंत्री भी हैं. नकवी को कट्टर भारत विरोधी रुख के लिए जाना जाता है. वे कई मौकों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आक्रामक बयान दे चुके हैं.

ये पढ़ें: क्या पाक कप्तान सलमान आगा अपनी मैच फीस से आतंकियों के परिवारों की करेंगे मदद? उनके इस बयान ने खड़े किए सवाल

    follow on google news