2026 में हर WhatsApp यूजर को मालूम होना चाहिए इस ऐप ये खास फीचर्स, नहीं तो पड़ेगा पछताना
2026 में WhatsApp के नए और मजबूत प्राइवेसी फीचर्स यूजर्स को चैट, अकाउंट और एक्टिविटी पर पूरा कंट्रोल देते हैं जिससे हैकिंग और डेटा लीक का खतरा कम होता है.

1/7
आज के समय में WhatsApp हमारे लिए इतना जरूरी हो गया है कि इसके बिना पर्सनल और प्रोफेशनल काम अधूरा सा लगता है. ऑफिस की बातें हो, परिवार की बातचीत या फिर बैंक और काम से जुड़े मैसेज सब कुछ WhatsApp पर ही होता है. ऐसे में अगर प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जरा भी चूक हो जाए तो नुकसान भारी पड़ सकता है. 2026 में WhatsApp में ऐसे कई फीचर्स मौजूद हैं जो यूजर्स को अपने अकाउंट और चैट्स पर ज्यादा कंट्रोल देते हैं. सही तरीके से इनका इस्तेमाल किया जाए तो डेटा लीक, हैकिंग और अनचाहे मैसेज से काफी हद तक बचा जा सकता है.

2/7
Chat Lock: निजी बातचीत रहे पूरी तरह सुरक्षित- अगर आपके फोन में कुछ ऐसी चैट्स हैं, जिन्हें आप किसी से भी शेयर नहीं करना चाहते, तो Chat Lock फीचर आपके लिए बेहद काम का है. इस फीचर को ऑन करने के बाद चुनी गई चैट्स सिर्फ फोन के पासकोड या फिंगरप्रिंट/फेस लॉक से ही खुलेंगी.
यानि अगर कोई आपका फोन गलती से उठा भी ले तब भी वो आपकी पर्सनल चैट्स नहीं पढ़ पाएगा. साल 2026 में प्राइवेसी के लिहाज से यह फीचर सबसे ज्यादा जरूरी माना जा रहा है.

3/7
Disappearing Messages: WhatsApp का Disappearing Messages फीचर उन लोगों के लिए है, जो नहीं चाहते कि उनकी पुरानी बातचीत हमेशा फोन में सेव रहे. इसमें आप 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का ऑप्शन चुन सकते हैं. तय समय पूरा होते ही चैट अपने आप डिलीट हो जाती है. इससे एक तरफ आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है, वहीं दूसरी तरफ फोन की स्टोरेज भी बेवजह नहीं भरती.

4/7
Last Seen और Online Status पर पूरा कंट्रोल- अब WhatsApp यूजर्स को यह तय करने की आज़ादी देता है कि उनका Last Seen और Online Status कौन देख सकता है. आप चाहें तो इसे सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स या कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित कर सकते हैं. इससे अनजान या गैर-जरूरी लोगों को आपकी एक्टिविटी का पता नहीं चलता. 2026 में डिजिटल प्राइवेसी के लिए यह फीचर काफी अहम बन चुका है.

5/7
Two-Step Verification - अगर WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित रखना है, तो Two-Step Verification फीचर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसे ऑन करने पर आपको 6 अंकों का एक पिन सेट करना होता है. जब भी आपका अकाउंट किसी नए डिवाइस में लॉगिन होगा, तब OTP के साथ यह पिन भी मांगा जाएगा. यानी अगर कोई किसी तरह OTP हासिल भी कर ले तब भी बिना पिन के अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा. यह फीचर हर यूजर के लिए जरूरी है.

6/7
अनजान कॉल और मैसेज से मिलेगी राहत- 2026 में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए WhatsApp ने Silence Unknown Callers फीचर को और ज्यादा उपयोगी बना दिया है. यह फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को अपने आप म्यूट कर देता है. इसके साथ ही Message Requests फीचर अनजान लोगों के मैसेज को अलग सेक्शन में दिखाता है. इससे स्पैम, फर्जी ऑफर और फ्रॉड मैसेज से बचाव आसान हो जाता है.

7/7
2026 में WhatsApp के नए और मजबूत प्राइवेसी फीचर्स यूजर्स को चैट, अकाउंट और एक्टिविटी पर पूरा कंट्रोल देते हैं, जिससे हैकिंग और डेटा लीक का खतरा कम होता है. Chat Lock, Two-Step Verification और अनजान कॉल-मैसेज कंट्रोल जैसे फीचर्स सही तरीके से इस्तेमाल किए जाएं तो WhatsApp काफी हद तक सुरक्षित बन सकता है.











