WhatsApp का सीक्रेट फीचर, 24 घंटे तक इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं डिलीट मैसेज

social share
google news
1

1/7

WhatsApp आज दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. कॉलिंग, चैटिंग, फोटो-वीडियो शेयरिंग जैसे कई फीचर्स इसे खास बनाते हैं. यही वजह है कि हर छोटी-बड़ी बातचीत इसी ऐप पर होती है.

2

2/7

डिलीट मैसेज फीचर क्यों बनता है परेशानी
व्हाट्सऐप पर भेजा गया मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है. कई बार सामने वाला मैसेज भेजकर तुरंत हटा देता है. ऐसे में फोन पर सिर्फ This message was deleted लिखा दिखता है और यूजर सोच में पड़ जाता है कि आखिर लिखा क्या था.

3

3/7

डिलीट मैसेज पढ़ने का आसान तरीका
अगर आप भी डिलीट हुए मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. सिर्फ मोबाइल की एक सेटिंग ऑन करके यह काम हो सकता है.

4

4/7

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास सेटिंग
एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सबसे पहले फोन की Settings में जाना होगा. यहां Notifications के ऑप्शन पर क्लिक करें.

5

5/7

नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऐसे करें ऑन
Notifications में आपको Notification History का विकल्प मिलेगा. इस फीचर को ऑन कर दें. चाहें तो सेटिंग में सर्च करके भी सीधे इसे एक्टिवेट किया जा सकता है.

6

6/7

WhatsApp नोटिफिकेशन रहना जरूरी
नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन करने के बाद यह ध्यान रखें कि फोन में व्हाट्सऐप के नोटिफिकेशन बंद न हों. अगर नोटिफिकेशन बंद रहे, तो डिलीट मैसेज सेव नहीं होगा. अब अगर कोई आपको मैसेज भेजकर डिलीट करता है, तो वह मैसेज Notification History में सेव हो जाएगा. वहां जाकर आप पूरा टेक्स्ट पढ़ सकते हैं.

7

7/7

सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही होंगे सेव
यह तरीका सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए काम करता है. डिलीट हुई फोटो, वीडियो, ऑडियो या लिंक को इस तरीके से नहीं देखा जा सकता. नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव मैसेज सिर्फ 24 घंटे तक ही रहता है. इसके बाद वह अपने-आप डिलीट हो जाता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp