कार के शीशे पर नहीं जमेगी भाप, इस एक रुपये के ट्रिक से घने कोहरे में भी दौड़ेगी गाड़ियां
सर्दियों में कार के शीशों पर जमने वाली ओस से बचने के लिए सिर्फ एक कपड़े पर थोड़ा सा शैंपू लगाकर शीशे और साइड मिरर साफ कर लें. इससे कांच पर एक परत बन जाती है और 4-5 घंटे तक धुंध नहीं जमती, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित हो जाती है.

1/5
उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. सुबह निकलते ही कोहरा, ठंडी हवा और कार के शीशों पर जमी धुंध ड्राइविंग को किसी चुनौती से कम नहीं बना देती है. कई बार तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि आगे कुछ दिखाई ही नहीं देता और जरा-सी लापरवाही बड़ा हादसा करा सकती है.

2/5
अक्सर लोग इस भाप या ओस को हटाने के लिए शीशे कपड़े से पोंछते हैं, हीटर या एसी चला देते हैं, लेकिन कुछ देर बाद वही समस्या फिर शुरू हो जाती है. ऐसे में बार-बार शीशा साफ करना न सिर्फ परेशान करने वाला होता है, बल्कि ड्राइविंग के दौरान खतरनाक भी हो सकता है. लेकिन अब आपको हर बार रुक-रुक कर शीशे साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक छोटा-सा घरेलू जुगाड़ है, जिससे आपकी कार के शीशे और साइड मिरर करीब 2 से 3 घंटे तक धुंध से बचे रहेंगे.

3/5
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. बस एक साफ कपड़ा और कोई भी साधारण सा शैंपू. तरीका बिल्कुल आसान है. पहला- एक साफ कपड़ा लें जो आप आमतौर पर कार साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. दूसरा- उस पर थोड़ा सा शैंपू डालें ब्रांड मायने नहीं रखता, कोई भी सस्ता शैंपू चलेगा. तीसरा- अब इस कपड़े से कार के आगे-पीछे के शीशों और दोनों साइड मिरर को हल्के हाथ से साफ कर लें. बस, इतना करते ही आपका काम हो गया.

4/5
जब आप शीशे पर शैंपू लगाते हैं तो उसकी एक बेहद पतली परत कांच पर बन जाती है. यह परत कांच और ठंडी हवा के बीच एक तरह की सुरक्षा लेयर बना देती है, जिससे नमी जम नहीं पाती और शीशे पर भाप या ओस नहीं बैठती. अगर आप बाइक चलाते हैं और हेलमेट के शीशे पर बार-बार धुंध जम जाती है तो यही तरीका हेलमेट के वाइजर पर भी आजमा सकते हैं. इससे राइडिंग ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगी.

5/5
इस सर्दी में अगर आप भी रोज सुबह-शाम कार लेकर निकलते हैं तो यह आसान सा तरीका आपकी ड्राइव को काफी हद तक सुरक्षित और तनावमुक्त बना सकता है.










