IRCTC टिकट बुकिंग और कैंसलेशन: ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक या कैंसिल, नहीं होगा कोई नुकसान!

सुमित पांडेय

अगर आप IRCTC, Paytm, या किसी और प्लेटफॉर्म से टिकट बुक या कैंसिल कर रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है! तत्काल टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा रिफंड मिलता है या फिर कुछ नहीं मिलता है, स्टेप बाय स्टेप जानिए...

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे जरूरी चीज़ है- टिकट बुकिंग. लेकिन अगर अचानक प्लान बदल जाए तो टिकट कैसे कैंसिल करें और रिफंड मिलेगा या नहीं? ये सवाल हर यात्री के मन में आता है. अगर आप IRCTC, Paytm, या किसी और प्लेटफॉर्म से टिकट बुक या कैंसिल कर रहे हैं, तो ये गाइड आपके लिए है! तत्काल टिकट कैंसिल करने में कितना पैसा रिफंड मिलता है या फिर कुछ नहीं, इस आर्टिकल में जानिए पूरी बात... 

1. ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

आज के डिजिटल युग में ट्रेन की टिकट बुक करना पहले से आसान हो गया है. IRCTC, रेलवे काउंटर, Paytm, ConfirmTkt, Ixigo जैसे कई प्लेटफॉर्म से आप मिनटों में बुकिंग कर सकते हैं.

 IRCTC से टिकट बुक का प्रोसेस समझें

यह भी पढ़ें...

- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट (irctc.co.in) या IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड करें.

- यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.

- ‘From’ और ‘To’ स्टेशन डालें और डेट सिलेक्ट करें.

- पसंदीदा ट्रेन और क्लास (Sleeper, 3AC, 2AC, 1AC) चुनें.

- पैसेंजर की डिटेल भरें (नाम, उम्र, जेंडर, IRCTC ऑटो-फिल कर देगा).

- पेमेंट करें (UPI, Debit/Credit Card, Net Banking, Wallets आदि से).

- बुकिंग कन्फर्म होते ही PNR नंबर जेनरेट हो जाएगा.

कुछ और टिप्स जानिए...

अगर टिकट WL में है, तो PNR स्टेटस ट्रैक करते रहें.

Tatkal टिकट बुक करने के लिए सुबह 10 AM (AC) और 11 AM (Sleeper) पर ट्राई करें.

Premium Tatkal में सीटें जल्दी भरती हैं, लेकिन कन्फर्म होने की संभावना ज्यादा होती है.

ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे कैंसिल करें?

अगर आपकी यात्रा कैंसिल हो रही है तो IRCTC पर टिकट कैंसिल करना बेहद आसान है. लेकिन ध्यान दें कि रिफंड पॉलिसी हर कैटेगरी की टिकट के लिए अलग होती है.

IRCTC से टिकट कैंसिल करने का प्रोसेस

- IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें.

- ‘My Bookings’ में जाएं और टिकट सिलेक्ट करें.

- ‘Cancel Ticket’ ऑप्शन पर क्लिक करें और कन्फर्म करें.

- आपके अकाउंट में कैंसलेशन रिफंड वापस आ जाएगा.

रिफंड पॉलिसी (Refund Rules)

कन्फर्म टिकट: चार्ट बनने के बाद कोई रिफंड नहीं मिलेगा.

RAC/WL टिकट: चार्ट बनने से पहले कैंसिल करने पर लगभग पूरा पैसा वापस मिलेगा.

Tatkal टिकट: इसमें कोई रिफंड नहीं होता.

Train Cancel होने पर: पूरा पैसा ऑटोमेटिक अकाउंट में वापस आ जाता है.

कुछ और टिप्स जानिए...

- चार्ट बनने से पहले टिकट कैंसिल करें ताकि ज्यादा रिफंड मिल सके.

- अगर यात्रा जरूरी है, तो "अपग्रेडेशन ऑप्शन" ऑन करें, इससे आपको बेहतर क्लास में सीट मिल सकती है.

3. ट्रेन टिकट कैंसलेशन में पैसे बचाने के सीक्रेट टिप्स!

  • अगर टिकट कैंसिल न करना पड़े, तो क्या करें?
  • कंफ्यूज हैं? WL टिकट बुक करें, चार्ट बनने तक इंतजार करें.
  • अगर कन्फर्मेशन चांस कम है, तो किसी और ट्रेन में भी टिकट बुक कर लें.
  • "Vikalp Scheme" का इस्तेमाल करें, इससे आपको दूसरी ट्रेन में सीट मिल सकती है.
  • अगर यात्रा डेट बदलनी है, तो टिकट कैंसिल करने की बजाय "Postpone Journey" ऑप्शन यूज करें.

ये भी पढ़ें: Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना में किसे मिलेगा हर महीने ₹2500, कैसे करें आवेदन?

PNR स्टेटस और टिकट कन्फर्मेशन: कैसे चेक करें और टिकट कन्फर्म होने की कितनी होती है संभावना?

    follow on google news
    follow on whatsapp