PNR स्टेटस और टिकट कन्फर्मेशन: कैसे चेक करें और टिकट कन्फर्म होने की कितनी होती है संभावना?
Utility News: जब भी कोई यात्री ट्रेन की टिकट बुक करता है और वह वेटिंग लिस्ट (WL) या RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) में आती है, तो सबसे बड़ा सवाल होता है" मेरा टिकट कन्फर्म होगा या नहीं?" यह सवाल यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, खासकर जब उनकी यात्रा जरूरी हो.
ADVERTISEMENT

आपका टिकट कैसे कन्फर्म होगा, जान लीजिए.