रिश्वत में 4 जोड़ी ब्रांडेड जूते! आगरा में दो पुलिसकर्मियों की घूस का अनोखा मामला, कमिश्नर ने तुरंत लिया एक्शन!

आगरा में रिश्वत का अजीब मामला सामने आया है, जहाँ दो सिपाहियों ने नकद न मिलने पर एक व्यापारी से चार जोड़ी ब्रांडेड जूते रिश्वत में ले लिए. शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने दोनों को तुरंत निलंबित कर दिया.

Agra bribery case
AI IMAGE
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना कोतवाली के दो सिपाहियों ने एक जूते के व्यापारी से नकद पैसे न मिलने पर चार जोड़ी महंगे ब्रांडेड जूते रिश्वत के रूप में ले लिए. व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया है. साथ ही, छह अन्य पुलिसकर्मियों पर भी रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं, जिनकी प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है.

क्या है पूरा मामला

यह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, सिपाही कौशल और सिपाही विश्वनाथ एक जांच के सिलसिले में जूता व्यापारी के पास पहुंचे थे. उन्होंने व्यापारी से पैसे की मांग की. लेकिन व्यापारी ने इनकार कर दिया. गुस्से में दोनों सिपाहियों ने दुकान से चार जोड़ी ब्रांडेड जूते उठा लिए और चले गए. व्यापारी की शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंची. कमिश्नर ने बिना देरी किए दोनों को सस्पेंड कर दिया.

इसके अलावा, थाना लोहा मंडी में तैनात आरक्षी प्रतीक को भी निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा. प्रतीक पर गैंगस्टर एक्ट के बहाने वसूली करने का गंभीर आरोप है. कुल मिलाकर, रिश्वत के इन मामलों में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. बाकी छह के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें...

जांच के घेरे में शामिल पुलिसकर्मी

  •  धर्मवीर (SI, किरावली) - रिश्वत की मांग का आरोप
  •  अंकित चौहान (SI, एत्मादपुर) - केस विवेचना में वसूली
  •  दीपिका (SI, एत्मादपुर) - रिश्वत की मांग
  •  कपिल कुमार (SI, छलेसर चौकी) - अवैध वसूली
  •  अभिषेक (कांस्टेबल, सिकंदरा) - पासपोर्ट सत्यापन में पैसे मांगने का आरोप
  •  सत्येंद्र चौधरी (कांस्टेबल, एत्मादपुर) - जमानत के नाम पर वसूली

पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी पुलिसकर्मी यदि रिश्वत मांगे तो तुरंत शिकायत करें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

 

    follow on google news