भाई की नौकरी छूटी, पिता का कारोबार हुआ ठप....नीले ड्रम वाली मुस्कान की करतूत से टूटा परिवार, उठाया ये बड़ा कदम!
Meerut Crime News: मेरठ के चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के जेल जाने के बाद उसके परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. समाज में बहिष्कार, कारोबार ठप और रिश्तों में दूरी के चलते परिवार ने अब मकान बेचने और मेरठ छोड़ने का मन बना लिया है.

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित नीले ड्रम केस की आरोपी मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. अब उसकी करतूतों का असर उसके परिवार पर भी दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि मुस्कान के किए परिजनों के लिए इलाके में रहना मुश्किल हो गया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि परिवार ने मकान बेचने तक का फैसला कर लिया. इसके लिए उन्होंने हाल ही में अपने घर पर "मकान बिकाऊ है" का पोस्टर तक चिपका दिया था. हालांकि बाद में उसे हटा लिया गया.
बेटी की करतूतों का परिवार पड़ा असर
मुस्कान के कारनामों का असर उनके परिवार पर पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी की ज्वेलर्स शॉप है. लेकिन बेटी की इस हरकत का प्रभाव उनके कारोबार पर भी पड़ रहा है. अब खबर है कि ग्राहकों ने उनकी ज्वेलर्स शॉप पर आना बंद कर दिया है. इतना ही नहीं उनके बेटे की नौकरी छूट गई. साथ ही बहन के ट्यूशन सेंटर पर भी अब बच्चों का आना कम हो गया है. बताया जा रहा है कि इससे परिवार आर्थिक और मानसिक तौर पर टूट गया है.
रिश्तेदार और पड़ाेसी बनाने लगे दूरी
वहीं पड़ोसियों ने बताया कि मुस्कान के कृत्य के बाद से पूरे परिवार का समाज में उठना बैठना बंद हो गया है. उनके रिश्तेदार और पड़ाेसी उनसे दूरी बनाने लगे हैं. अब किसी भी उत्सव या सामाजिक कार्यक्रमों में उन्हें नहीं बुलाया जाता है. इससे परिवार तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहा है. कुछ दिन पहले ही मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
यह भी पढ़ें...
मकान बेचने का लगाया पोस्टर
पड़ोसियों के अनुसार, मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी गहरे तनाव में हैं. इसी कारण से उन्होंने अपने मकान को बेचने का मन बना लिया है. इसके लिए बकायदा उन्हाेंने मकान पर पोस्टर भी चिपका दिया है. हालांकि, उन्होंने इसे बाद में हटा दिया. कहा जा रहा है कि सामाजिक बहिष्कार और कारोबार ठप होने की वजह से अब मुस्कान के माता-पिता मेरठ को छोड़कर कहीं और शिफ्ट होने का मन बना रहे हैं.










