60% से अधिक मतदान NDA को देगा 160 से ज्यादा सीटें! अमित शाह का बड़ा दावा
बिहार चुनाव में पहले चरण की भारी वोटिंग पर अमित शाह ने दावा किया कि एनडीए 160 से ज्यादा सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग एनडीए के साथ हैं और 60% से अधिक मतदान उनकी वापसी का संकेत है.

Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDA की शानदार जीत का दावा किया है. सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया में चुनाव प्रचार के दौरान शाह ने एकतरफा मुकाबले की बात कहते हुए विश्वास जताया कि NDA 160 से अधिक सीटें हासिल करके दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा.
NDA के पक्ष में रिकॉर्ड वोटिंग
गृह मंत्री शाह ने हमारे सहयोगी चैनल आजतक के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, कोई संदेह नहीं है कि NDA 160 का आंकड़ा पार करेगा. उन्होंने कहा- 60% से अधिक का हाई मतदान प्रतिशत इस बात का संकेत है कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर नहीं है, बल्कि यह NDA की वापसी का मजबूत संकेत है और महिलाएं, युवा, किसान और मजदूर समेत सभी वर्ग एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में भारी मतदान कर रहे हैं.
विकास और घुसपैठियों पर फोकस
शाह ने RJD के नौकरियों के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी सरकार नहीं बन रही है, उनके वादे कौन सुनेगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में भी मतदान अच्छा हुआ है और एनडीए यहां बड़ी जीत दर्ज करेगा.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया, जिनमें किसानों को आर्थिक सहायता (6,000 से 9,000), गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, करोड़ों घरों में शौचालय तथा पीने का पानी पहुंचाना शामिल है. उन्होंने दावा किया कि अति पिछड़ा वर्ग (EBC) पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ा है.
गठबंधन एकजुट
NDA गठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद को खारिज करते अमित शाह ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे और इस पद को लेकर गठबंधन में कोई भी फूट नहीं डाल पाएगा.










