'जय श्री राम' बोलो नहीं तो...ताजमहल के पास कार चालक से बदसलूकी, वीडियो वायरल
Agra Viral Video: ताजमहल के पास एक बुजुर्ग मुस्लिम कार चालक से जबरन 'जय श्री राम' नारा लगवाने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना आगरा के ताजगंज क्षेत्र की बताई गई है, जहां बाइक सवार दो युवकों ने रईस नामक चालक को धमकाया और वीडियो अपलोड कर भड़काऊ टिप्पणी की.

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ताजमहल के पास एक बुजुर्ग मुस्लिम युवक जिसका नाम रईस बताया जा रहा है, उससे जबरदस्ती धार्मिक नारा लगवाने का प्रयास किया गया है. जब रईस ने ऐसा करने से इनकार किया तो उन्हें धमकी दी गई और बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर भड़काऊ टिप्पणी की गई. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में क्या-कुछ?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ताजमहल पार्किंग के नजदीक का बताया जा रहा है. इसमें रईस नामक युवक एक गाड़ी में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. तभी वहां बाइक सवार दो युवक पहुंचते है और उन्हें 'जय श्री राम' बोलने के लिए कहते है. लेकिन रईस ऐसा करने से साफ मना करते है. इसके बाद युवक उन्हें बार-बार जबरदस्ती नारा लगाने को कहते है. तभी दोनों बदमाशों को गुस्सा आता है और वे धमकी देते है और साथ ही उनका वीडियो बनाकर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते है. इस वीडियो में आरोपी यह भी कहते हुए सुनाई देते है कि, 'तू दो-तीन दिन में जय श्री राम बोलेगा.'
सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'ये है असली आतंकवादी'
इस वायरल वीडियो को ठाकुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह नाम के सोशल मीडिया यूजर ने भी शेयर किया है और उसके कैप्शन में लिखा है- 'ये है असली आतंकवादी.' फिलहाल इस मामले में पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और कार्रवाई की जा रही है. इस मामले के संबंध में ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने फोन पर बात करते हुए बताया कि, घटना की FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी हैं जिनमें एक अज्ञात और एक नामजद है.










