पान मसाला कारोबारी की बहू दीप्ति का शव कमरे में मिला, भाई ने लगाए बेहद गंभीर आरोप, फैमिली वकील बोला- सब नॉर्मल था

Delhi Suicide Case: दिल्ली के वसंत विहार में पान मसाला कारोबारी परिवार से जुड़ी बहू दीप्ति चौरसिया की संदिग्ध मौत मामले में भाई ने बेहद गंभीर आरोप लगाए है. ऋषभ ने कहा है कि दीप्ति को घर पर मारा-पीटा और टॉर्चर किया जाता था. वहीं फैमिली वकील ने कहा है कि ऐसी कोई बात हीं नहीं हैं. विस्तार से जानिए आखिर क्या है पूरी कहानी.

Dipti Chaurasia death case update
दीप्ति चौरसिया(फाइल फोटो)
social share
google news

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बड़े और मशहूर पान मसाला कारोबारी की पुत्रवधू(बहू) दीप्ति चौरसिया (40) ने बीते कल यानी मंगलवार की शाम को आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक दीप्ति के पति हरप्रीत चौरसिया ने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. वहीं दीप्ति के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

मशहूर पान मसाला कारोबारी कमल किशोर चौरसिया के बेटे हरप्रीत चौरसिया की 2010 में दीप्ति के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद उन्हें 2 बच्चें भी हुए है, जिनमें एक 14 साल का लड़का है. बीते कल या मंगलवार शाम को दीप्ति ने अपने वसंत विहार स्थित घर में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दीप्ति अकेले ही घर के ऊपर वाले फ्लोर पर थी. जब हरप्रीत ऊपर वाले कमरे में गया तो उसने दीप्ति की हालात को देखा और वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दीप्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर दीप्ति सुसाइड नोट भी मिला है.

सुसाइड नोट में क्या-कुछ लिखा?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुसाइड नोट में किसी पर आरोप नहीं लगाया है. बल्कि नोट में प्यार भरोसे की बातें लिखी हुईं है कि, 'अगर प्यार नहीं भरोसा नहीं किसी रिश्ते में तो फिर रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है.'

यह भी पढ़ें...

दीप्ति के भाई ने लगाया बेहद गंभीर आरोप

दीप्ति के भाई ऋषभ प्रकाश ने इसे हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि, हम लोग कलकत्ता के रहने वाले है और 2010 में इन दोनों की शादी हुई थी. चौरसिया से बहुत झगड़ा हुआ करता था और ये लोग एब्यूज(Abuse) भी करते थे. हरप्रीत(दीप्ति के पति) ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस तनीषा सिंह से भी शादी कर रखी थी और उससे एक बेटी भी है. यह बात जब हमें पता चली तो हम अपनी बहन को वहां से वापस लेकर कलकत्ता आ गए थे.

ऋषभ ने आगे कहा कि, जब हम दीप्ति को घर लेकर आ गए तो उसकी सास ने हाथ-पैर जोड़कर कहा कि हम इसे अपने पास बेटी बनाकर रखेंगे. फिर वे लोग मेरी बहन को लेकर चले गए. इस बीच हरप्रीत का साउथ एक्ट्रेस से तलाक भी कराया गया. लेकि्न फिर कुछ दिन बाद उसका अफेयर शुरू हो गया और फिर मेरी बहन को टॉर्चर करने लगा. मेरी 2-3 दिन पहले भी अपनी बहन से बात हुई थी तो उसने कहा था कि बच्चों के एडमिशन करवाना है, इसलिए तुम्हें आना पड़ेगा.

यहां देखें दीप्ति के भाई का आरोप

फैमिली वकील ने बताई अलग ही बात

इधर फैमिली वकील राजिंदर का कहना है कि मैं दोनों परिवार का वकील हूं. दोनों परिवार की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं आया है. राजिंदर ने बताया कि हरप्रीत ने ही पहले दीप्ति को देखा था और उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दीप्ति के भाई के आरोपों पर वकील राजिंदर ने कहा कि, ऋषभ ने जो भी बोला है, गुस्से में बोला है. मेरी दीप्ति की मां से लगातार बात हो रही है और कोई आरोप नहीं लगाए गए है.

पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

दीप्ति चौरसिया के सुसाइड मामले में मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस दोनों पक्ष से बातचीत कर उनका पक्ष जानेगी.

इनपुट- अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा

यह खबर भी पढ़ें: Delhi: घर में लेटी हुई थी महिला, अचानक गेट तोड़ते हुए घुसी SUV कार, जो हुआ वो CCTV में हो गया कैप्चर, देखें

    follow on google news