कार्टूनिस्ट से कॉमेडियन: रवि गुप्ता कैसे बने इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडी के शुद्ध देसी स्टार, जानिए उनके सफर की पूरी कहानी
UP के प्रतापगढ़ के एक साधारण परिवार से निकलकर शुद्ध देसी कॉमिक बन चुके रवि गुप्ता आज देशभर में अपनी साफ-सुथरी और रिलेटेबल कॉमेडी के लिए पहचाने जाते हैं. BHU की पढ़ाई हो या कार्टूनिस्ट की नौकरी, हर मोड़ पर उनका कला प्रेम और मेहनत नजर आता है. हाल ही KBC पर आने के बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले रवि गुप्ता आज भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उनकी खासियत है उनका साफ-सुथरा, बिना गाली-गलौज वाला और बेहद रिलेटेबल कंटेंट. इसे वे देसी पंचलाइन के साथ इस तरह पेश करते हैं कि दर्शक तुरंत जुड़ जाते हैं. यही वजह है कि फैंस उन्हें प्यार से ‘शुद्ध देसी कॉमिक’ कहते हैं. हाल ही में रवि टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए. वहां होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ उनकी मजेदार बातचीत और मस्ती वाले वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे रवि ने एक कार्टूनिस्ट से देश के चर्चित कॉमेडियन बनने तक का सफर तय किया.
कहां से हुई पढ़ाई
सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार मिडिल-क्लास में जन्में रवि गुप्ता की स्कूलिंग यूपी के प्रतापगढ़ के एक स्कूल से हुई. उनके पिता एक सरकारी क्लर्क थे. वहीं मां घर संभालती थीं. रवि दो भाई-बहन हैं. शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए बनारस चले गए. यहां बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से उन्होंने फाइनेंस की पढ़ाई की. यहां पर उनका झुकाव आर्ट की तरफ हुआ तो उन्होंने इसी में महारत हासिल कर ली. यही वजह रही कि वे लगभग 3 साल तक कार्टूनिस्ट भी रहे. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
कार्टूनिस्ट से कॉमेडियन बनने का सफर
रवि को अब कार्टून बनाने से ज्यादा दिलचस्पी कॉमेडी में होने लगी थी. यही वजह रही कि उन्होंने अपना पैशन फॉलो करने के लिए कार्टूनिस्ट की नौकरी छोड़ दी और अपना पूरा फोकस स्टैंडअप कॉमेडी पर लगा दिया. कॉमेडियन के रूप में शुरुआत में रवि को छोटे मोटे शोज मिले. यहां से धीरे धीरे लोग उन्हें लोग जानने लगे. इसके बाद उन्होंने खुद का एक यूट्यूब चैनल क्रिएट किया. यहां से उनके कॉमेडी करियर का ग्राफ बढ़ने लगा. वे इस चैनल पर वीडियो बनाते और यूट्यूब पर अपलोड कर लोगों तक पहुंचाते. स्टैंडअप कमीडियन बनने के लिए रवि मेहनत करते रहे और यही वजह है कि आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
यह भी पढ़ें...
कहां से मिला पहला ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवि को उनके कॉमेडी करियर का पहला ब्रेक 2018 में जापान vs इंडिया वाले एक्ट से मिला. दर्शकों ने उनके इस एक्ट को खूब प्यार दिया. उनके इस वीडियो को लगभग 1 मिलियन से भी व्यूज आए. इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार परफॉम करते रहे.
रवि के सफर पर एक नजर
- अनुभव सिंह बस्सी, हर्ष गुजराल, अभिषेक उपमन्यू जैसे बड़े नामों के साथ ओपन माइक किए.
- इंडियाज लॉफ्टर चैंपियन और गुड नाइट इंडिया जैसे टीवी शोज में नजर आए.
- द सोशल हाउस कॉमेडी कलेक्टिव के मेंबर बने.
- अपना स्पेशल कल की चिंता नहीं करता रिलीज कर चुके हैं.
- देशभर में लाइव शोज, जिसमें जयपुर, इंदौर, भोपाल से लेकर दुबई तक टूर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स
रवि गुप्ता की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होते ही उनकी रील या वीडियो वायरल हो जाती है. उन्होंने साल 2012 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. इस समय उनके चैनल पर 1.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. यहां उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो को अब तक 30 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 3.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
केबीसी से आया कॉल तो नहीं हुआ यकीन
आपको बता दें कि रवि गुप्ता हाल ही में केबीसी में आए थे. इस बारे में वो कहते हैं कि उन्हें जब शो की तरफ से कॉल आया तो पहले उन्हें ये एक मजाक लगा. उन्होंने बताया कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि कोई उन्हें इतने बड़े मंच पर बुलाएगा. रवि बताते है कि इसके बाद जब टीम ने कहा कि ये उन्हीं का नाम है तो उन्हें तब यकीन हुआ कि उनकी मेहनत किसी तक पहुंची है.
अमिताभ ने लगाया गले
इस बीच रवि ने अपना अमिताभ बच्चन के सामने के सामने बैठना का अनुभव भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि ये एक्सपीरियंस ऐसा था जैसे किसी कहानी के अंदर खुद को देखना. रवि ने कहा कि पहले थोड़ा घबराहट हुई थी लेकिन अमिताभ सर की सिम्पलीसिटी ने उनका पूरा तनाव दूर कर दिए.बतौर रवि उनके लिए ये अनुभव बेहद खास था. खासकर वो पल जब उन्हें अमिताभ ने उन्हें गले लगाया. वे कहते हैं कि ये उनके लिए किसी ट्रॉफी से कम नहीं था.










