बरेली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोग गिरफ्तार, 10 लोगों पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली में भड़की हिंसा पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 10 FIR दर्ज की हैं और 39 लोगों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

Bareilly News
Bareilly News
social share
google news

Bareilly violence news: उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले में पुलिस नेइत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के चीफ मौलाना तौकीर रज़ा को अरेस्ट कर लिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली की अल हजरत दरगाह के के आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान यहां देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी. आरोप है कि प्रदर्शनकारियाें ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, ऐसे में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

अब इस मामले में पुलिस ने मौलाना तौकीर राजा सहित  8 लोगों को जेल भेजा दिया है. बरेली के SSP ने बताया कि हिंसा के मामले में 10 FIR दर्ज हो चुकी हैं. इनमें कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट में 1 FIR दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में अब तक 8 लोगों को अरेस्ट किया और 39 लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कुल 7 FIR दर्ज हैं.

क्या था मामला?

दरअसल, IMC के चीफ मौलाना तौकीर रजा खान ने 'आई लव मोहम्मद' अभियान के सपोर्ट में प्रदर्शन की घोषणा की थी.  लेकिन इसे प्रशासन की मंजूरी नहीं मिली. ऐसे में उन्हीने  प्रदर्शन को ऐन वक्त पर टाल दिया. इस लोगों को प्रदर्शन रद्द होने की सूचना मिली तो वे नाराज हो गए और मस्जिद के पास और रजा के घर के बाहर इकट्ठा हो गए. प्रदर्शन के कैंसिल होने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई.

यह भी पढ़ें...

वीडियो और तस्वीरों की जाएगी पहचान

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे नमाज से पहले धार्मिक नेताओं के साथ संपर्क में थे. ऐसे में अधिकतर इलाकों में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण रही. लेकिन इस बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिया और गड़ियों तथा दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया.मामले में डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान वीडियो और तस्वीरों के जरिए की जाएगी और हिंसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है'...बरेली में हुए बवाल पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो

    follow on google news