बाराबंकी: शादी के मंडप में फिल्मी ड्रामा, दूल्हे के सामने दीदी के देवर ने भर दी दुल्हन की मांग!

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबांकी से अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां मंडप में दहेज विवाद के बीच दीदी के देवर ने दुल्हन की मांग भर दी, दूल्हा बैरंग लौट गया. पढ़ें पूरी खबर.

Barabanki Shaadi Mandap Drama
दुल्हन मोहनी.
social share
google news

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. अक्सर फिल्मों में देखा जाने वाला सीन जहां दीदी के देवर और भाभी के बहन के बीच अफेयर होता है, यहां सच में कुछ ऐसा ही हो गया है. दरअसल जब शादी के मंडप में दहेज को लेकर विवाद हुआ तब दुल्हन रोने लगी. तभी अचानक से दुल्हन के दीदी के देवर में सबके सामने दुल्हन की मांग भर दी. इसके बाद बारात बैरंग होकर बिना दुल्हन के लौट गई. वहीं दूल्हे पक्ष में इस पूरी घटना को पूर्वनियोजित साजिश बताते हुए लड़की वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बे के उत्तर टोला का है. यहां नरेश की बेटी मोहनी की शादी कोठी क्षेत्र के विकास सोनी से तय हुई थी.  24 सितंबर की शाम बारात पहुंची और शादी की रस्में चल रही थीं. तभी वर पक्ष ने अचानक डेढ़ लाख रुपये नकद और डेढ़ तोला सोने की मांग कर दी और नहीं पूरी न होने पर बारात वापस ले जाने की धमकी दी. विवाद बढ़ता गया और दुल्हन मोहनी रोने लगी और रोते हुए अपनी बहन के देवर शिवांश के पास पहुंची. तभी शिवांश ने सभी मेहमानों और दूल्हे के सामने ही दुल्हन मोहनी की मांग भर दी. 

दूल्हे के पिता ने बताई अलग ही बात

इस मामले में दूल्हे के पिता शिवकुमार सोनी ने दुल्हन पक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश बताया. उन्होंने कहा, 'हम रात 8:30 बजे बारात लेकर पहुंचे. वहां हर महिला को ₹501 और दूल्हा उतराई में ₹5,001 की मांग की गई. हमने कहा हम गरीब लोग हैं, इतना पैसा नहीं दे सकते. हमने तो कभी उनसे 1 रुपया भी नहीं मांगा'.

यह भी पढ़ें...

दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया गया और फिर अचानक दूसरी तरफ किसी और से लड़की की मांग भरवा दी गई. उन्होंने दावा किया कि यह सब पहले से तय साजिश थी, जिसका मकसद उन्हें बेइज्जत करना था. उन्होंने यह भी बताया कि शादी तय होने के बाद भी लड़की उनके बेटे से लगातार बात करती रही थी. शिवकुमार सोनी ने आरोप लगाया कि उन्हें मंडप में छत पर बैठाकर रखा गया, जबकि नीचे दूसरा नाटक चल रहा था.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली क्षेत्र की बंकी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच चल रहे हंगामे को शांत कराया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मांग भरने वाले युवक शिवांश को रास्ते से ही हिरासत में लिया और चौकी ले जाकर उसका बयान दर्ज किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

यह खबर भी पढ़ें: वाइड बॉल देने पर अंपायर को मैदान पर बॉलर ने पटक पटक कर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

    follow on google news