डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को नहीं पहचान पाए कंडक्टर, फिर हुआ कुछ ऐसा- तुरंत पैर छूकर मांगी माफी

टोंक बस स्टैंड पर गंदगी देखकर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा भड़क गए और खुद झाड़ू लेकर सफाई करने लगे. उन्होंने बसों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एक कंडक्टर उन्हें पहचान नहीं पाया. परिचय जानने पर परिचालक ने चौंककर उप मुख्यमंत्री के पैर छूकर माफी मांगी.

Deputy CM Premchand Bairwa
Deputy CM Premchand Bairwa
social share
google news

Tonk News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार को अचानक टोंक बस स्टैंड पहुंचे. वहां गंदगी का आलम देखकर वे नाराज हो गए और खुद झाड़ू लेकर सफाई करने लगे. इस दौरान एक रोचक वाकया सामने आया जब बस कंडक्टर ने उन्हें पहचाना नहीं. बाद में परिचय जानने पर कंडक्टर ने उनके पैर छूकर अभिवादन किया.

बस स्टैंड पर मची अफरातफरी

डॉ. बैरवा के अचानक बस स्टैंड पहुंचने से रोडवेज कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. बस स्टैंड पर फैली गंदगी और अव्यवस्था देखकर उपमुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने न केवल अधिकारियों को फटकार लगाई, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी में खुद सफाई शुरू कर दी. उनकी इस पहल को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. 

डिप्टी सीएम ने यात्रियों से भी बातचीत की. यात्रियों ने टिकट काउंटर पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति, बसों के समय पर न चलने और बसों में गंदगी की शिकायत की. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डॉ. बैरवा खुद एक बस में चढ़कर सफाई का जायजा लेने पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

डिप्टी सीएम को नहीं पहचान पाए कंडक्टर 

बस में सफाई जांचने के दौरान एक मजेदार घटना घटी. बस के परिचालक ने डॉ. बैरवा को पहचाना नहीं. जब एक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि वे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री हैं, तो परिचालक हैरान रह गया और उसने तुरंत उनके पैर छूकर माफी मांगी. यह नजारा वहां मौजूद लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया.

रोडवेज को लेकर डिप्टी सीएम का बड़ा दावा

डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान रोडवेज ने लंबे समय बाद मुनाफा कमाया है, जो राज्य सरकार के बेहतर प्रबंधन का नतीजा है. उन्होंने कहा, "हमने रोडवेज की सेवाओं को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए हैं. पहले जहां 40 किलोमीटर का दायरा था, उसे अब 400 मीटर तक बढ़ाया गया है. हमारी कोशिश है कि आम आदमी को बेहतर सुविधाएं मिलें." 

यात्रियों में उत्साह, अधिकारियों में हड़कंप

डॉ. बैरवा की इस सक्रियता से यात्रियों में उत्साह देखा गया, वहीं रोडवेज अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डिपो मैनेजर और अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उपमुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया. 

देखें वीडियो


 

    follow on google news