UP: महिला IAS अधिकारी ने किराए पर दिया था मकान, शख्स ने बना दिया अय्याशी का अड्डा, छापे में आपत्तिजनक हालत में 8 लोग

Prayagraj News: प्रयागराज के कीडगंज इलाके में एक महिला IAS अधिकारी का मकान बीते कुछ समय से रहस्यमयी गतिविधियों के चलते चर्चा में था. यहां रात के रोज नए चेहरे और बढ़ती हलचल ने स्थानीय लोगों में शक पैदा कर दिया. आखिरकार पुलिस की छापेमारी की तो मामले में मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ.

UP News
UP News
social share
google news

Prayagraj News: प्रयागराज के कीडगंज इलाके में एक महिला IAS अधिकारी का मकान बीते कुछ समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. मकान में रात के समय युवक और युवतियों का आना जाना लगा रहता था. हलांकि  शुरुआत में पड़ोसियों ने इसे सामान्य मामला मानकर इग्नोर कर दिया. समय से साथ रात में मकान में हलचल बढ़ने लगी. यहां अब रोज नए चेहरे नजर आने लगे तो लोगों  के बीच फिर से चर्चा होने लगी. 
स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान को किराए पर देते वक्त यह बताया गया था कि यहां एक परिवार रहने वाला है इसलिए किसी ने सवाल नहीं किया. लेकिन आखिरकार कुछ नागरिकों ने संदेह की इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई.

मामले में पुलिस अधिकारियों ने मकान ने सीधे कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने इसके बजाय मकान पर नजर रखना शुरू कर दिया. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और पुष्टि होने के बाद जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई. तय हुआ की रविवार को मकान में छापा मारा जाएगा. पुलिस मकान पर पहुंच गई और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने दरवाजा खोला दिया. जैसे ही पुलिस मकान के अंदर घुसी तो यहां हर कमरे की स्थिति देखकर दंग रह गई.

आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

पुलिस को यहां अलग-अलग कमरों से 4 युवतियां और 4 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले. इस दौरान पुलिस को कमरे में कुछ संदिग्ध और आपत्तिजनक सामान भी मिला. पुलिस ने ये सारा सामन अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान एक शख्स मकान के बाहर खड़ा था जब पुलिस ने उसे पूछताछ की तो उसके इस पूरे नेटवर्क के सरगना होने की बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि आरोपी सर्वेश मकान के बाहर से निगरानी करता था.

यह भी पढ़ें...

ये  पढ़ें: मंगेतर से मिलने बंगाल से गाजियाबाद के एक होटल में पहुंचा युवक, घंटों बाद खुला दरवाजा तो उड़ गए स्टाफ के होश

आईएएस ने दिया था किराए पर मकान

पुलिस काे जांच में पता चला है कि महिला आईएएस अधिकारी ने 15 हजार प्रति महा किराए पर ये मकान तीन महीने पहले सर्वेश दुबे को दिया था. इसके एग्रीमेंट में लिखा कि किराएदार मकान में परिवार के साथ रहेगा. ऐसे में पता चला है कि शुरुआत में सर्वेश ने यकीन दिलाने और भरोसा जितने के लिए कुछ समय के लिए अपने साथ रहा. लेकिन जब परिवार यहां से भी यहां चला गया तो मकान में गतिविधियों अचानक बढ़ गई. यहां रात के समय अलग अलग चेहरे दिखने लगे. यही से मोहल्ले को शक हुआ. हालांकि, किसी ने इस पर खुलकर सवाल नहीं उठाया था.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस में जांच में पता चला है कि पकड़ी गई 4 युवतियाें में दो प्रयागराज की ही हैं, एक  एक पश्चिम बंगाल और एक वाराणसी की रहेने वाली है. हालांकि, छापे के दौरान पकड़े गए सभी 4 युवक  प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन युवतियों यहां तक कैसे पहुंची. पुलिस ये भी पता लगाने की काेशिश कर रही है कि ये नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. क्या इसमें कोई ऐजंट रोल है या नहीं. पुलिस ने सभी आराेपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने ये भी बताया है कि मामले में महिला IAS अधिकारी की संलिप्तता सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 'मैं जाट की बेटी हूं, बुला किसको बुलाता है'...गाजियाबाद में महिला ने काटा बवाल, युवक को गालियाें के साथ दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

    follow on google news