UP: ससुराल से गायब हुई दीपा तो मां ने करवा दिया दहेज हत्या का केस, लेकिन जांच में जिंदा मिली महिला तो उसके बारे में कुछ और ही बात पता चली

Shravasti News: श्रावस्ती में दहेज हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस जिस महिला की लाश तलाश रही थी, वो जिंदा मिली. महीनों से लापता दीपा महाराष्ट्र के पुणे में सुरक्षित पाई गई. मोबाइल लोकेशन से खुलासा हुआ कि वाे अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी.

Shravasti Missing Woman Case
Shravasti Missing Woman Case
social share
google news

Shravasti Missing Woman Case: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में दीपा की शादी ओरीपुरवा गांव निवासी हंसराज पुत्र परमेश्वर के साथ धूमधाम से हुई. दाेनों के बीच कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला. लेकिन फिर अगस्त 2025 में दीपा अचानक ससुराल से लापता हो गई. अब वो कहां गई, क्या किसी ने उसकी हत्या कर दी. ऐसे कई सवाल ससुराल और मायके पक्ष के लोगों के मन में उठने लगे. इस बीच जब काफी खोजबीन के बाद भी दीपा का कहीं कुछ पता नहीं चला तो दीपा की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज करवा दिया. यही से मामले में बड़ा मोड़ सामने आया. जिस महिला की लाश की तलाश पुलिस कई महीनों से कर रही थी, वो अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की एक लोकेशन पर मिली है. जब दीपा के जिंदा होने का पता चला तो पुलिस और परिजन दोनों हक्का-बक्का रह गए. इस बीच अब दीपा का बयान भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर निवासी मायावती ने अपनी बेटी दीपा की शादी ओरीपुरवा गांव निवासी हंसराज करवाई. कुछ समय तक तो दोनों पति पत्नी के बीच सब कुछ ठीक रहा. लेकिन फिर आरोप लगने लगा कि इसके कुछ समय बाद से ही दीपा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. इस बीच दीप ने एक बड़ा कदम उठाया और वो  अगस्त 2025 में ससुराल से अचानक लापता हो गई. इसके बाद ससुराल और मायके वाले दोनों लड़की की तलास में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. ऐसे में दीपा की मायावती ने मल्हीपुर थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या के आरोप में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची.

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई FIR

मायावती को यहां से निराशा हाथ लगी, पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. ऐसे में मायावती ने कोर्ट का रुख किया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर एक अगस्त 2025 को मल्हीपुर थाने में पति हंसराज, ससुर परमेश्वर, सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच सतीश शर्मा को सौंपी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस को ऐसे मिली दीपा

पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई. पुलिस को जांच के दौरान एक बड़ा सुराग हाथ लगा. दरअसल, जांच में दीपा का मोबाइल नंबर एक्टि पाया गया. ऐसे में पुलिस ने इसे तुरंत सर्विलांस पर लगा दिया. फिर इसके जरिए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की गई तो पुलिस को पता चला कि दीपा तो जिंदा है. उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के पुणे शहर में मिली.

पुछताछ में दीपा ने ये बताया

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि महिला से मोबाइल पर संपर्क हो गया था. वो पुणे में सुरक्षित मिली है. पुलिस टीम महिला को पुणे से लेकर आ रही है. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. अदालत में महिला के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूछताछ में दीपा ने बताया कि वो अपनी मर्जी से घर छोड़कर पुणे चली गई थी और वहां रह रही थी.

यह भी पढ़ें: मेरठ: कपसाड़ कांड में कैसे हुई दलित लड़की की मां मौत, आरोपी पारस सोम ने कोर्ट में किया खुलासा

    follow on google news