गंगोत्री के कपाट बंद, इस सीजन में बाबा केदारनाथ की आखिरी आरती के बाद 23 से बंद होंगे दर्शन, जानें पूरी डिटेल
Uttarakhand News: उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के कपाट आज पूजा-अर्चना के बाद बंद कर दिए गए. अब 23 अक्टूबर को केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद होंगे, जबकि बद्रीनाथ का पट 25 नवंबर को बंद किया जाएगा.

उत्तरकाशी में मौजूद हिंदु आस्था के महान प्रतीक और चारधाम यात्रा के प्रमुख तीर्थस्थलों के अब कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. गंगोत्री धाम का कपाट आज दिन में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर बंद कर दिया गया है. इस दौरान मंदिरों को फूल, झालर और दीयों से भव्य रुप से सजाया गया.
वहीं आगामी कल यानी 23 अक्टूबर को केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे. वहीं बद्रीनाथ का कपाट 25 नवंबर को तय मुहूर्त के अनुसार किया जाएगा. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारनाथ बाबा के मंदिर के पट बंद होने से पहले आज की संध्या आरती को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
कपाट बंद होने से पहले किया गया पूजन-अर्चन
गंगोत्री के कपाट बंद होने से पहले मंदिर को भव्य रूप से सजाने के साथ-साथ मां गंगा की भोग मूर्ति व उत्सव डोली का शास्त्रोक्त (शास्त्रों में वर्णित ) पूजन-अर्चन किया गया. इसके बाद सेना बैंड की अगुआई में डोली मुखवा गांव के लिए निकली. इस दौरान श्रद्धालुओं ने 'हर-हर गंगे' के जोर-जोर से जयकारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें...
डोली (पालकी) आज रात विश्राम देवी मंदिर में रुकेगी, और भैयादूज के पावन पर्व पर यानी गुरुवार को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा गांव पहुंचेगी. इस परंपरा के अनुसार, अगले छह महीनों तक मुखवा मंदिर में मां गंगा की पूजा-अर्चना और दर्शन होंगे. मुखवा गांव में ग्रामीणों ने इस अवसर के लिए दीपों और फूलों से भव्य स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है.
कल बंद होगा बाबा केदारनाथ का पट
वहीं कल यानी 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम का पट बंद कर दिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी गई है. पौराणिक परंपरा के मुताबिक पंचमुखी डोली को पहले पूरे मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया और फिर बाबा के मंदिर में ले जाया गया. डोली के अंदर जाते ही पुजारियों में कपाट बंद की तैयारियां शुरू कर दी.
कपाट बंद होने से पहले ही बाबा केदारनाथ के मंदिर को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया और लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2 मई को कपाट खुलने के बाद इस सीजन में 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे थे. पहले दिन ही 30 हजार से ज्यादा लोगों ने बाबा का दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
यहां देखें कपाट बंद होने से पहले पूर्व संध्या आरती
यमुनोत्री के कपाट भी कल ही होंगे बंद
केदारनाथ धाम के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट को बंद करने के लिए कल का ही मुहूर्त तय किया है. इसके लिए भी सारी तैयारियां कर ली गई है और कल पारंपरिक रीति-रिवाजों के मुताबिक ही यह कपाट बंद किए जाएंगे.