Diwali 2025: बद्रीनाथ धाम में दिवाली की रौनक! रंग-बिरंगे फूलों से सजा भगवान बद्री विशाल का मंदिर
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम मंदिर को दीपावली के मौके पर रंग-बिरंगे फूलों से सज गया है. दीपावली के पर्व पर यहां भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Badrinath Dham Diwali Celebration: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित दीपावली के मौके पर बद्रीनाथ धाम मंदिर काे रंग-बिरंगे गेंदे के फूलों से सजाया गया है. मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं. हिमालय की गोद में बसा भगवान बद्री विशाल का ये पवित्र धाम रंग-बिरंगे फूलों, दीपों और आलोकित सजावट से जगमगा उठा है. मंदिर का मनमोहक श्रृंगार और चारों ओर फैली भक्ति की सुगंध हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है.
ठंड के बीच उमड़ा भक्तों का सैलाब
मंदिर की इस भव्यता को देखने के लिए मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और बद्रीनारायण के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. इलाके में हल्की ठंड और बर्फीली हवाओं के बीच भी श्रद्धालुओं के जोश और भक्ति में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. छोटी दीपावली के पावन अवसर पर बद्रीनाथ धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा है. मंदिर परिसर में हुई फूलों की सजावट ने यहां के आध्यात्मिक वातावरण को और भी दिव्य बना दिया है.
बद्री विशाल के सान्निध्य में स्वर्ग का अनुभव
बद्री विशाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार दीपावली पर बद्रीनाथ धाम की ये यात्रा उनके लिए जीवन का सबसे स्मरणीय पल बन गई है.
यह भी पढ़ें...
उनका कहाना है कि जब पूरा देश अपने घरों में दीपावली मना रहा है तब वे भगवान बद्री विशाल और मां लक्ष्मी के सान्निध्य में उपस्थित हैं.
भक्तों के अनुसार, मंदिर की भव्य सजावट और यहां का शांत, आध्यात्मिक माहौल उन्हें ऐसा अनुभव दे रहा है, मानो वे साक्षात् 'स्वर्ग में हों'.