अंकिता भंडारी केस: प्रदर्शन में खुद को बीजेपी मंडल अध्यक्ष बताने वाली मधु नौटियाल को लेकर अब पार्टी ने किया ये बड़ा दावा

Ankita Bhandari murder case: देहरादून में अंकिता भंडारी हत्याकांड में रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उसने खुद को बीजेपी मंडल अध्यक्ष बताकर सरकार को कोसा था. अब भाजपा ने आधिकारिक बयान जारी कर महिला के दावों को पूरी तरह फर्जी बताते हुए इसे विपक्ष की सोची-समझी साजिश करार दिया है.

Ankita Bhandari Case
Ankita Bhandari Case
social share
google news

Madhu Nautiyal viral video: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. हाल ही में राजधानी देहरादून में हुए एक प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मधु नौटियाल नाम की एक महिला ने खुद को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताकर अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखे बयान दिए थे. उन्होंने रोते हुए बीजेपी और सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई थी. इस वीडियो राजनीतिक दल सहित तमाम लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. अब महिला के बीजेपी से जुड़े होने के दावों पर पार्टी का बयान सामने आया है. पार्टी नेताओं ने इसे कांग्रेस के दुष्प्रचार बताया है.

वायरल वीडियो में महिला के गंभीर आरोप

सबसे पहले जानते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में खुद को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बताने वाली महिला मधु नौटियाल ने क्या कहा था. वीडियो में मधु ने दावा किया था कि वो हरिद्वार से भाजपा की मंडल अध्यक्ष हैं. उन्होंने अंकिता भंडारी केस का जिक्र करते हुए भावुक होकर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि वह ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं रहना चाहतीं जहां बेटियों को न्याय न मिले. महिला ने पहाड़ की बेटियों की सुरक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ काफी कड़ी बयानबाजी की थी.

कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया वीडियो

मधु नौटियाल के इस वायरल वीडियो काे कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक्स अकांउट से शेयर किया. इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि "यह शब्द BJP मंडल अध्यक्ष के हैं. यह दर्द बयां नहीं किया जा सकता."

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: अंकिता मर्डर केस में उर्मिला सनावर के दावों ने उत्तराखंड BJP में मचाया भूचाल! कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

महिला के दावों पर आया जिला अध्यक्ष का बयान

हरिद्वार भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने मधु नौटियाल के वायरल वीडियो को झूठ बताया. उन्होंने कहा कि मधु नौटियाल कभी भी भाजपा में मंडल अध्यक्ष के पद पर नहीं रहीं. वर्तमान में वो पार्टी की एक्टिव मेंबर भी नहीं हैं. आशुतोष शर्मा ने इसे कांग्रेस का दुष्प्रचार बताया और कहा कि विपक्ष ऐसे फर्जी नैरेटिव गढ़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.

कैसे समाने आया मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला देहरादून है. यहां बीते रविवार अलग अलग राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने प्रोटेस्ट का आयोजन किया था. इसी दौरान प्रदर्शन में मधु नौटियाल ने खुद काे बीजेपी से जुड़ा बताते हुए सरकार को घेरा था और खूब खरी खोटी सुनाई थी. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो आग की तरह फैल गया. वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई. कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस में नाम उछाले जाने पर भड़के BJP नेता दुष्यंत कुमार गौतम, अब उठाया ये बड़ा कदम

    follow on google news