कौन हैं BJP विधायक दुर्गेश लाल, जिनके खाते में मनरेगा के तहत हुआ मजदूरी भुगतान?
उत्तराखंड के पुरोला से बीजेपी विधायक दुर्गेश लाल और उनकी पत्नी के बैंक खातों में मनरेगा की राशि जमा होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पोर्टल पर विधायक पद पर रहते हुए भी भुगतान दर्ज होने से सवाल उठ रहे हैं, हालांकि विधायक ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है.

BJP MLA Durgesh Lal MNREGA controversy: एक ओर जहां देश में मनरेगा का बदलने को लेकर विवाद झिड़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड के पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश लाल और उनकी पत्नी निशा के बैंक खातों में मनरेगा की राशि जमा होने का मामला सुर्खियों में है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, विधायक पद पर रहते हुए भी उनके जॉब कार्ड के जरिए भुगतान किया जाना दिखाया गया है. हालांकि, विधायक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विरोधियों की सोची-समझी साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
मनरेगा पोर्टल पर भुगतान का विवरण
दरअसल, मैजूदा बीजेपी विधायक दुर्गेश लाल का साल 2022 में मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ था. उस कार्ड के जरिए उन्हें साल 2021 से 2025 के बीच कुल 11 कार्यों के लिए उन्हें 22,962 रुपये का भुगतान दर्शाया गया है. ये सब उनके विधायक बनने से पहले की बात है. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि विधायक बनने के बाद भी उनके और उनकी पत्नी के नाम पर मजदूरी का पैसा ट्रांसफर होना दिखाया गया है.
विधायक की पत्नी के नाम पर दर्ज कार्य
पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जून 2022 में विधायक की पत्नी निशा का नाम रेक्चा गांव में खड़ंजा निर्माण कार्य में दिखाया गया था. इसके अलावा साल 2024 के अगस्त, सितंबर और नवंबर के महीनों में भी बाजुडी तोक और समलाडी तोक में हुए वृक्षारोपण है. वहीं, खुद विधायक दुर्गेश लाल को भी वर्तमान वर्ष में पिनेक्ची तोक में भूमि विकास कार्य के तहत रोजगार मिलना दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें...




कितने का हुआ भुगतान
पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, विधायक बनने के बाद के तीन कार्यों के लिए दुर्गेश लाल को 5,214 रुपये का भुगतान हुआ है. वहीं, विधायक बनने से पहले के 7 कार्यों के लिए उनके और उनकी पत्नी के खाते में 17,748 रुपये भेजे गए. इस मामले पर जब ब्लॉक कार्यालय के मनरेगा सहायक यशवंत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मस्टरोल पर किसी के भी साइन नहीं हैं.
विधायक दुर्गेश लाल ने क्या कहा?
खुद पर लगे आरोपों पर बाेलते हुए पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने कहा कि दलालों की दुकानें बंद हो गई है. इसलिए वो मुझे ट्रोल कर रहे हैं. जब तक मनरेगा का मस्टरोल नहीं निकलता तब तक जो काम करता है उसके साइन नहीं होते. ये मेरी छवि खराब करने की साजिश है. विधायक बनने से पूर्व जरूर मेरा जाब कार्ड था.
कौन हैं दुर्गेश्वर लाल?
आपको बता दें कि दुर्गेश्वर लाल उत्तराखंड विधानसभा के पुरोला विधानसभा क्षेत्र से 2022 में बीजेपी से विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के मालचंद को हराया था. ADR के मुताबिक, उनकी उम्र 36 साल हैं. उन्होंने पिता का नाम गुलाबू लाल है. उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से वर्ष 2003 में 12वीं पास किया है.
ये भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए गया था, लेकिन आर्मी में कर लिया गया भर्ती!...उत्तराखंड के राकेश की रूस में माैत










