कौन हैं इन्फ्लुएंसर तनु रावत, जिनके डांस वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने ऋषिकेश के जय राम आश्रम काटा बवाल
Tanu Rawat Controversy: उत्तराखंड की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत का ऋषिकेश के जयराम आश्रम में शूट किया गया एक डांस वीडियो विवादों में आ गया है. वीडियो में तिलक लगाए डांस करती तनु पर हिंदू संगठनों ने धार्मिक मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Tanu Rawat Controversy: उत्तराखंड की मशहूर इन्फ्लुएंसर तनु रावत एक बार फिर विवादों में हैं. दरअसल तनु रावत का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल का कारण बन गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये वीडियो ऋषिकेश के जयराम आश्रम के एक कमरे में शूट किया था और बाद में इसकी कुछ रीलें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं. वीडियो में तनु माथे पर तिलक लगाए डांस करती नजर आ रही हैं. विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वीडियो में उन्होंने छोटे कपड़े पहने हैं, जो धार्मिक स्थल के माहौल के अनुरूप नहीं हैं. उनकी इसी वीडियो को अशोभनीय बताते हुए हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों ने बवाल काट दिया. उनका कहना था कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही तुन रावत को ये वीडियो वायरल हुआ तो हिंदू संगठन से जुड़े कुछ नेता तुरंत आश्रम पहुंच गए. इससे वहां पर माहौल गरमा गया. वीडियो को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. हंगामा करने वाले लोगों ने उनसे वहां से जाने को कहने लगे. उधर एक अन्य वीडियो में तनु कहती हुई सुनाई दे रही है कि, आप कौन हैं’… 'आप हमें जाने के लिए खाली कह सकते हैं.'
मर्यादा भंग करने का आरोप
हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने उनके इस वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये आश्रम श्री राम के नाम पर स्थापित है और स्वर्गीय देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी ने इसकी नींव रखी थी. वीडियो को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि आश्रम परिसर में धार्मिक मर्यादा का अपमान किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने आश्रम के कार्यालय में पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें...
कड़ी कार्रवाई की मांग
राघव भटनागर का कहना है कि ऋषिकेश को योग और अध्यात्म की नगरी माना जाता है और ऐसे पवित्र स्थानों पर इस तरह की अनुचित गतिविधियां नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अनुचित कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वालों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी.
यूजर्स ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले में अभी तक तनु रावत की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को लेकर यूजर्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे धार्मिक भावनाओं के खिलाफ मान रहे हैं. इन सबके के बीच तनु रावत एक अन्य वीडियो भी सामने आया है. इसमें वो हिंदू संगठन के पदाधिकारी से बहस करती रहीं हैं.
कौन हैं तुन रावत?
आपको बता दें कि तनु रावत उत्तराखंड की रहने वाली है. वे एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन और यूट्यूब पर 4.45 मिलियन फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर तनु अक्सर प्रदेश की पारंपरिक और आधुनिक शैली में वीडियो बनाने की वजह से चर्चाओं में रहती हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में दर्दनाक वारदात, ऑटो से टकराया बच्चा बाल-बाल बचा फिर भी बेरहमी से चालक को पीटा, मौत










