Pawan Singh Threat: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से घबराए नहीं पवन सिंह, दिया करारा जवाब
Pawan Singh Threat: पावरस्टार पवन सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान की धमकी के बाद पूरा मामला चर्चा में है. इसके बावजूद पवन सिंह ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार एंट्री कर न सिर्फ धमकी को नजरअंदाज किया बल्कि सलमान खान के साथ स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस भी दी. अब पवन सिंह ने इस मामले में मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच में दो शिकायतें दर्ज कराई हैं.

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. इस बार चर्चा की वजह पवन सिंह का दिया हुआ कोई बयान नहीं बल्कि उनका एक्शन हैं. भोजपुरी सुपरस्टार ने बीते कल बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में एंट्री करते ही वहां का माहौल बदल दिया. पवन सिंह ने वहां सलमान खान के साथ राजा जी के दिलवा टूट जाई पर जमकर डांस किया. लेकिन पवन सिंह को ऐसा नहीं करने की नसीहत दी गई थी और उनके आने से पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी. पवन सिंह को यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली थी, जिसके बाद उनके फैंस में मायूसी छा गई थी. अब पवन सिंह ने इस मामले में मुंबई पुलिस को 2 शिकायत दी है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.
पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
पवन सिंह ने बीते कल बिग बॉस के सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर के शेयर करने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें धमकी दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक की पवन सिंह को धमकी में कहा गया कि, आप जो काम कर रहें है उसे बंद कर दीजिए. साथ ही सलमान के साथ स्टेज शेयर करने के लिए भी मना किया नहीं तो अंजाम की बातें भी कही गई थी. वहीं कुछ पैसों की फिरौती भी मांगी गई थी.
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में बना दिया माहौल
इन धमकियों का पवन सिंह पर कोई भी असर नहीं पड़ा. पवन सिंह ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार एंट्री की और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मुंहतोड़ जवाब दिया. भोजपुरी सुपरस्टार की एंट्री लेते ही वहां का माहौल बदल गया. इस दौरान पवन सिंह ने सलमान खान को भैया कहा और स्टेज पर ही राजा जी के दिलवा टूट जाई गाने पर डांस भी किया, जिसमें सलमान खान, पवन सिंह और भोजपुरी अदाकारा नीलम शामिल थे. पवन सिंह आए दिन कई रियलिटी शोज में स्पॉट किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें...
पवन सिंह ने दर्ज कराई शिकायत
धमकी मिलने के बाद भी पवन सिंह जिस अंदाज में एंट्री की और वहां का माहौल बदला उसकी खूब चर्चा हो रही है. वहीं अब पवन सिंह की तरफ से मुंबई पुलिस को 2 अलग-अलग शिकायतें दी गई है. इन शिकायतों में पवन सिंह ने पैसों के डिमांड का भी जिक्र किया है. यह शिकायत मुंबई क्राइम ब्रांच की Anti extortion सेल को शिकायत दी गई है. साथ ही पवन सिंह अपनी टीम के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस भी जाएंगे. वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पवन सिंह से जुड़े और उनके काम देख रहे लोगों को बिहार से मुंबई तक धमकी भरे मैसेज किए गए थे और ऑडियो मैसेज भी भेजा गया था. मिल रही जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह कि सिक्योरिटी में भी इजाफा कर दिया गया है.
बिहार की यह खबर भी पढ़ें: दुनिया के सबसे महंगी किताब 'मैं' के लेखक रत्नेश्वर कौन हैं? 15 करोड़ क्यों रखी कीमत?










