शनि की साढ़ेसाती में भी चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, पैसों और करियर में होगा बंपर फायदा
Shani Dev Favourite Zodiac: ज्योतिष के मुताबिक शनि देव इंसान को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. लेकिन कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिन पर शनि देव खास मेहरबान रहते हैं. इन लोगों को साढ़ेसाती के समय भी उतनी परेशानी नहीं होती और किस्मत भी अक्सर उनका साथ देती है. चलिए जानते हैं कि क्या आपकी राशि भी शनि देव की फेवरेट लिस्ट में.

1/7
ज्योतिष के अनुसार हर राशि पर ग्रहों का असर होता है. इससे लोगों का स्वभाव अलग-अलग होता है. शनि देव की कुछ खास राशियां होती हैं, जिन पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है. आज हम बात कर रहे हैं शनि देव की उन खास राशियों की, जिन पर उनकी खास मेहरबानी रहती है. या तो शनि देव इन राशियों के स्वामी होते हैं या फिर इन राशियों में सबसे मजबूत स्थिति में रहते हैं. इन राशियों के लोग मेहनती होते हैं और किस्मत से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करते हैं. शनि देव इन्हें करियर में सफलता, आर्थिक स्थिरता और जीवन में संतुलन प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कौनसी हैं वो राशियां.

2/7
तुला राशि
तुला राशि में शनि मजबूत माने जाते हैं. इसलिए इस राशि के लोग मेहनती और इंसाफ पसंद होते हैं. शनि की कृपा से इन्हें समाज में इज्जत मिलती है और जीवन में अच्छा रहन सहन भी मिलता है. साढ़ेसाती के समय भी इन्हें बहुत बड़ा नुकसान नहीं होता और भी इन्हें जिंदगी से जुड़े जरूरी सबक मिलते हैं.

3/7
तुला राशि के लोग अच्छे कपड़े, बढ़िया चीजें और आरामदायक जिंदगी पसंद करते हैं. शनि की मेहरबानी से इनके पास पैसे की कमी नहीं रहती. मुश्किल वक्त में भी ये हार नहीं मानते और दोबारा मेहनत करके अपनी हालत सुधार लेते हैं.

4/7
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी खुद शनि देव हैं. इस राशि के लोग बहुत समझदार और जिम्मेदार होते हैं. अपने काम को लेकर ये कभी लापरवाही नहीं करते. इस राशि के जातक जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं. शनि देव इनकी मेहनत देखकर इन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं.

5/7
मकर राशि के लोगों को सफलता थोड़ी देर से मिलती है. लेकिन जो मिलती है वह टिकाऊ होती है. धैर्य और लगातार मेहनत इनकी सबसे बड़ी ताकत है. शनि की कृपा से इनका परिवारिक जीवन भी संतुलित रहता है और उम्र के साथ इन्हें मान सम्मान और सुख मिलता है.

6/7
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं. ये समाज के लिए कुछ करने की सोच रखते हैं और जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं. शनि देव इनकी इस अच्छी सोच से खुश रहते हैं और इन्हें पैसों की कमी महसूस नहीं होने देते.

7/7
कुंभ राशि के लोगों को साढ़ेसाती या ढैय्या के समय ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. इनके जीवन में काम और निजी जिंदगी के बीच बैलेंस बना रहता है. टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन काम और रिसर्च से जुड़े क्षेत्रों में इन्हें खास फायदा मिलता है और भविष्य भी सुरक्षित रहता है.











