वृषभ राशि वाले 2026 में करेंगे कमाल, युवाओं के लिए भी बेहतर समय! ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा से जानिए पूरा राशिफल
Taurus Horoscope 2026: नया साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए कई बड़े मौके लेकर आ सकता है. ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा के अनुसार शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी, लेकिन युवाओं, छात्रों और व्यवसाय करने वालों के लिए समय अनुकूल है. जानिए करियर, स्वास्थ्य, प्रेम, शिक्षा और उपायों के साथ वृषभ राशि का पूरा सालाना राशिफल.

हर जगह अभी नए साल को लेकर खूब उत्साह देखा जा रहा है. लोग 2025 की अच्छी यादों को संजोए और बुरी यादों को पीछे छोड़कर नए साल 2026 की तैयारियों में जुट गए है. हर एक अपनी बेहतरी के लिए कुछ ना कुछ नया प्लान करने में लगा है, जिससे की उसका भविष्य और बढ़िया हो सकें. इसी उत्साह के पीछे हर किसी के मन में एक सवाल घूम रहा है कि आखिर मेरे लिए यह साल कितना अच्छा रहने वाला है और क्या मेरी सोची-समझी चीजें हो पाएंगी तो?
इन्हीं सवालों का जवाब न्यूज तक के खास शो में बतौर मेहमान पहुंचे ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने दिया है. पवन सिन्हा ने इस प्रोग्राम के दौरान कई सारी चर्चाएं की जिसमें 12 राशि भी शामिल था. इस खबर में हम बात करेंगे वृषभ राशि की. ज्योतिषाचार्य ने साफ कहा कि वृषभ राशि के लोगों के लिए यह साल 2026 अच्छा रहेगा, लेकिन उन्हें समय-समय पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने वृषभ राशि वालों की जिंदगी में आने वाली परेशानियों से लेकर समाधान भी बताए.
वृषभ राशि वालों का साल 2026
ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने कहा कि वृषभ राशि वालों के लिए साल 2026 के शुरुआत में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान उन्हें आलोचनाओं(Criticism) का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस राशि के लोगों को अच्छा काम करते रहना चाहिए क्योंकि सफलता मिलने के भी संकेत दिखाई दे रहे है. इस दौरान अपने जान-पहचान वालों से लाभ भी हो सकते है. हालांकि इस साल उन्हें स्वास्थ्य भी परेशान कर सकता है जैसे पांवों, कमर और गर्दन में दर्द की वजह से दिक्कतें आ सकती है.
यह भी पढ़ें...
युवाओं का कैसा रहेगा समय?
पवन सिन्हा ने यह भी कहा कि, स्टूडेंट्स के लिए यह साल अच्छा रहेगा और वे प्रतियोगी परीक्षाएं भी क्लियर कर सकते हैं. साथ ही जो लोग व्यवसाय करना चाहते है उनके लिए भी समय अनुकूल है और वे स्टार्टअप भी शुरू कर सकते है. वहीं जिनका कहीं प्रेम-प्रसंग चल रहा हो और बात विवाह तक पहुंच रही हो तो विवाद की स्थिति से बचना चाहिए.
समस्याओं के कैसे निकले?
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने इन समस्याओं से निकलने के कुछ समाधान भी बताए है. उन्होंने कहा कि वृषभ राशि के लोगों को कुत्तों को भोजन कराना चाहिए ताकि उन पर जो विपदा आ रही है वो टल सके. साथ ही शुक्रवार के दिन 8 साल से छोटी कन्याओं को भोजन कराने से भी उनका साल अच्छा गुजरेगा.
कैसा होता है वृषभ राशि वालों का स्वाभाव?
अगर वृषभ राशि के लोगों के स्वाभाव की बात करें तो आचार्य शैलेंद्र पांडेय बताते है कि, वृषभ लग्न का स्वामी शुक्र है और ये पृथ्वी तत्व प्रधान लग्न है. इस लग्न के लिए चंद्रमा, मंगल और बृहस्पति सामान्यतः शत्रु होते हैं. शुक्र, बुध और शनि वृषभ लग्न के मित्र माने जाते हैं और सूर्य इस लग्न वालों के लिए साधारण होता है यानी अगर आपकी कुंडली वृषभ लग्न की है तो सामान्य स्थितियों में बुध, शुक्र और शनि इनकी जो कुंडली में पोजीशन है उसका जीवन पर ज्यादा पॉजिटिव असर पड़ेगा ज्यादा अच्छा असर दिखाई देगा.
वृषभ राशि के जातकों की विशेषता
शैलेंद्र पांडेय कहते है कि, वृषभ राशि के लोगों की ऊंचाई औसत होती है और इनके शरीर की आकृति भी शानदार होते है. साथ ही वृषभ लग्न के लोग गंभीर और बुद्धिमान होते हैं. यह बहुत अच्छे लेखक और बहुत अच्छे वक्ता भी होते हैं यानी बहुत अच्छा लिखना-पढ़ना और बहुत अच्छा बोलना जानते हैं. साथ ही ये लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं यानी एक बार जीवन में जो सोच लिया उस रास्ते पर मजबूती से चलते हैं और सफल भी होते हैं.
यह खबरें भी पढ़ें:










