अनंत सिंह को खाली करना पड़ेगा अपना 'एक माल रोड' वाला बंगला, नए आवास से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Anant Singh News: बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह को उनका मशहूर 'एक माल रोड' वाला बंगला खाली करना पड़ेगा और नया आवास वीरचंद पटेल पथ स्थित MLA कॉलोनी में अलॉट हुआ है. ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए क्यों बदला गया उनका सरकारी बंगला, नया घर कैसा है, गाड़ियों–घोड़ों के लिए क्यों हो रही परेशानी.

Anant Singh News
अनंत सिंह को अलॉट हुआ नया मकान
social share
google news

Anant Singh News: बिहार में चुनाव से पहले और बाद मोकामा विधायक अनंत सिंह उर्फ 'छोटे सरकार' का एक नाम लगातार चर्चा में बना रहा है. अपने खास अंदाज के लिए मशहूर अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद है लेकिन वे फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए है और इसके पीछे की वजह उनका बंगला है. अनंत सिंह को अपना 'एक माल रोड' वाला बंगला खाली करना पड़ेगा और उनके लिए नए आवास का आवंटन कर दिया गया है. अब अनंत सिंह को वीरचंद पटेल पथ पर स्थित MLA कॉलोनी में 11/08 मकान में रहना पड़ेगा. आइए ग्राउंड जीरो से जानते हैं कैसा है अनंत सिंह का नया आवास और चर्चा के पीछे की क्या कुछ है वजह.

अनंत सिंह को छोड़ना पडे़गा अपना पुराना आवास

जिस तरह से लालू यादव को राबड़ी आवास खाली करना पड़ रहा है, तेज प्रताप को अपना आवास खाली करना पड़ रहा है, अब अनंत सिंह को भी एक माल रोड वाला बंगला खाली करना होगा. मोकामा से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने अनंत सिंह को नया आवास अलॉट किया गया है. दरअसल भवन निर्माण विभाग द्वारा एक लेटर जारी किया गया है जिसमें सभी नव-निर्वाचित विधायकों को एक-एक डुप्लेक्स बंगला अलॉट किया गया है. इसी लेटर के हिसाब से अनंत सिंह का नया पता ब्लॉक-11 आवास संख्या-11/08, वीरचंद पटेल पथ, पटना होगा.

कैसा है अनंत सिंह का नया आवास?

अनंत सिंह को जो आवास अलॉट किया गया है उसमें पहले राबड़ी देवी के मुंह-बोले भाई कहे जाने वाले राजद एमएलसी सुनील सिंह रहते थे. लेकिन अब नाम बदल दिया गया है. अनंत सिंह का यह नया आवंटित बंगला 'एक माल रोड' वाले बंगले के हिसाब से छोटा है. इस आवास में उनके गाड़ियों और घोड़ों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. हालांकि यह घर डुप्लेक्स है और घर के अंदर कई सुख-सुविधाएं उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें...

क्यों हो रही इतनी चर्चा?

दरअसल अनंत सिंह के 'एक माल रोड' वाले बंगले में काफी जगह है. उस बंगले में दो-दो फील्ड है जहां पर अनंत सिंह के चुनाव जीतने के बाद या किसी कार्यक्रम में 5 से 10 हजार लोगों का जमावड़ा आसानी से हो जाता था. अनंत सिंह गाड़ियों और घोड़ों के काफी शौकीन है. अनंत सिंह के पास साढ़े 3 करोड़ की लैंड क्रूजर के साथ-साथ कई लक्जरी गाड़ियां है और उन्हें घोड़े भी काफी पसंद है. साथ ही अनंत सिंह के आवास पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग उनसे मिलने भी आते हैं.

अब सवाल यह उठता है कि अगर अनंत सिंह नए आवास में शिफ्ट होते है तो गाड़ियां और घोड़े कहां रहेंगे. नए आवास पर मौजूद जगह को देखते हुए वहां बहुत से बहुत 3-4 गाड़ियां ही लग पाएगी. तो फिर उनकी बाकी गाड़ियां और उनके घोड़े कहां रहेंगे? वो रोजाना इतने लोगों से कैसे मिलेंगे? इसी वजह से अनंत सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए है.

यहां देखें वीडियो

जेल में बंद है अनंत सिंह

अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के वोटिंग से लगभग एक सप्ताह पहले मोकामा के टाल क्षेत्र में अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का काफिला आमने-सामने हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प हुआ और जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई. दुलारचंद यादव के परिजनों ने इस हत्या में अनंत सिंह को आरोपी बनाया.

1-2 नवंबर की दरमियानी रात अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया और जिसके बाद वे जेल में ही बंद है. अनंत सिंह ने जमानत याचिका भी दायर की थी जिसे की निचली अदालत ने खारिज कर दिया था. आपको बता दें कि अनंत सिंह ने चुनाव जीतने के बाद अभी तक विधायकी की शपथ भी नहीं ली है.

यह खबर भी पढ़ें: Anant Singh: मोकामा से जीते अनंत सिंह नहीं ले पाए शपथ, क्या अब चली जाएगी उनकी विधायकी?  

    follow on google news