Bihar Election 2025 Date: दूसरे फेज में 11 नवंबर को 122 विधानसभाओं में होगा मतदान, देखें पूरी लिस्ट
Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा फेज 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा. लिस्ट में देखें दूसरी फेज में कौन-कौन से विधानसभा क्षेत्र हो चुनाव?

Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार प्रदेश में दो फेज में वोटिंग होगी. पहले फेज वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे की 11 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव के परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी. चुनाव आयोग ने दोनों फेज के सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग सभी तैयारियों को पूरा कर चुका है. आयोग के अनुसार, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा क्षेत्र शामिल कि गई हैं. इनमें अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित सीटें भी हैं.
क्या है नामांकन की आखिरी तारीख?
चुनाव आयोग के अनुसार पहले फेज का गजट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को और दूसरे फेज का 13 अक्टूबर को जारी होगा. पहले फेज के लिए उम्मीदवार के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर और दूसरे की 20 अक्टूबर है तय की गई है. वहीं, पहले फेज के लिए नामांकन की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर और दूसरे के लिए 21 अक्टूबर होगी.
वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि पहले फेज के लिए 20 अक्टूबर और दूसरे फेज के लिए 23 अक्टूबर है. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 38 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि प्रदेश में करीब 14,000 वोटर 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ये पढ़ें: Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
दूसरे फेज में कौन-कौन से विधानसभा क्षेत्र की जाएगी वोटिंग?
बिहार में दूसरे फेज का चुनाव 11 नवंबर को 122 सिटों के लिए होगा. इनमें वाल्मीकी नगर, रामनगर (SC), नरकटियागंज, बगाहा, लौरिया, नौतन, चंपतिया, बेगूसराय, सिक्टा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हर्सिद्धि (SC), गोविंदगंज, केसारिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शेखोवर, रिगा, बथनाहा (SC), परिहार, सुरसंद, बजपट्टी, सीतामढ़ी, रुननीसैदपुर, बेलसंड, हारलखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (SC), झंझारपुर, फूलपरस, लौकाहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (SC), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (SC), फोर्ब्सगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बैसी, कासबा, बनमनखी (SC), रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार विधानसभा सीटें शामिल हैं है.
इसके साथ ही कड़वा, बलरामपुर, प्रणपुर, मनीहारी (ST), बरारी, कोढ़ा (SC), बिहपुर, गोपालपुर, पिरपैंती (SC), काहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया (SC), बांका, कटोरिया (ST), बेलहर, मोहानिया (SC), रामगढ़, भभुआ, चेनरी (SC), चैनपुर, सासाराम, कारगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, करकट, अरवल, कुर्ता, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (SC), गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा (SC), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (SC), बराचट्टी (SC), बोधगया (SC), गया टाउन, टिकरी, बेलगंज, अत्री, वजीरगंज, राजौली (SC), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वार्सलीगंज, सिकंद्रा (SC), जमुई, झाझा और चकाई जैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं.