क्या है शबनम कांड जिसका जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने पूर्व IPS अमिताभ दास को घेरा
Shabnam case 2006: तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए शबनम कांड का जिक्र किया, जिसके बाद यह मामला फिर चर्चा में है. जानें क्या है 2006 का शबनम कांड, क्यों आया था अमिताभ दास का नाम, उन्होंने तेज प्रताप को लेकर क्या कहा और पूरा विवाद कैसे भड़का.

जन शक्ति जनता दल प्रमुख और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए है. इस बार उन्होंने पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तेज प्रताप यादव ने खुद इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि पूर्व IPS और उनके चैनल द्वारा उनकी छवि धूमिल करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और उलटी-सीधी बातें कही. तेज प्रताप यादव ने इसी पोस्ट में शबनम कांड का जिक्र भी किया है जिसमें अमिताभ दास का नाम भी आया था.
तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद शबनम कांड को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं कि क्या है शबनम कांड और अमिताभ दास का मामला. साथ ही जानेंगे क्या है पूरा मामला और क्यों अचानक भड़क गए तेज प्रताप यादव...
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
जन शक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. तेज प्रताप ने 4 दिसंबर की देर शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास द्वारा उसके "News Nama Channel" के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अनाप -सनाप, मनगढ़ंत एवं आधारहीन बातों को बोला गया है. एक पूर्व IPS के द्वारा मेरे निजी एवं परिवार के आंतरिक मुद्दों को लेकर गलत एवं आपत्तिजनक बातों को बोलना बेहद ही दुःखद और माफ करने योग्य नहीं है. इसलिए आज मैंने उदंड प्रवृत्ति रखने वाले इस पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास के खिलाफ सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है. ये वही पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास है जिसका नाम शबनम कांड में आया था.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें तेज प्रताप यादव का पोस्ट
अब जानिए, अमिताभ दास ने क्या कहा था?
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने हाल ही में 'न्यूज नामा' नामक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए तेज प्रताप पर तंज कसा था. जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप से अब सरकारी बंगला छिन गया है तो वे कहां रहेंगे? इस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तेज प्रताप की दो-दो पत्नियां है, दो-दो ससुराल है, कहीं भी घर-जमाई बनकर रह सकते है. उनके कहने के हिसाब से तेज प्रताप की दो पत्नी का नाम ऐश्वर्या राय और अनुष्का यादव है. इसी बात से तेज प्रताप यादव गुस्सा हो गए और उन्होंने सचिवालय थाने में जाकर केस दर्ज करा दिया है.
कौन हैं अमिताभ दास?
मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ कुमार दास 1994 बैच के अधिकारी है. उन्होंने लगभग 24 साल अपनी सेवाएं दी है. साल 2018 में उन्हें अनफिट बताते हुए अयोग्य घोषित कर उनसे जबरन रिटायरमेंट दे दी गई है. फिलहाल उन्हें यूट्यूब चैनलों पर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बातों को रखते हुए सुना जाता है.
शबनम कांड क्या है?
अब सवाल है कि जिस शबनम कांड का तेज प्रताप ने जिक्र किया है वो क्या है और उसमें अमिताभ कुमार दास का नाम कैसे आया है? तो यह मामला आज से लगभग 19 साल पहले 2006 का है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शबनम सिन्हा एक पूर्व DIG-रैंक IPS अधिकारी की बेटी है. शबनम सिन्हा ने पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास पर यौन शोषण और शादी का झूठा वादा करने का आरोप लगाया था. शबनम सिन्हा ने अपने शिकायत में लिखा कि अमिताभ दास जो उस वक्त जमुई में BMP-11 कमांडेट थे, उन्होंने उनका 8-9 साल तक यौन शोषण किया और शादी का झूठा वादा भी किया.
शबनम ने यह शिकायत महिला आयोग के पास की थी जिसके बाद अमिताभ दास को मामले की जांच के लिए बुलाया गया था. हालांकि बाद में अमिताभ दास के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने की वजह से मामले आगे ही नहीं बढ़ा और उसे खारिज कर दिया गया.










