JDU ने जारी की बिहार चुनाव के लिए दूसरी उम्मीदवार सूची, इन नेताओं को मिला मौका
JDU second Candidate List: बिहार चुनाव के लिए जदयू ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 44 उम्मीदवारों के नाम है जिसमें की महिला और मुस्लिम समुदाय के लोगों के भी नाम है.

Jdu second List
JDU second Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गुरुवार को अपनी दूसरी सूची जारी की. इसमें 44 उम्मीदवारों के नाम हैं. अब पार्टी ने कुल 101 सीटों पर अपने प्रतिनिधियों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले पहली सूची में 57 नाम थे.
विवादित बयान देने वाले नेता की पत्नी को मिला टिकट
यह सूची विवादों से घिरी हुई है. तेज प्रताप यादव की पत्नी राजश्री सिंह की तुलना 'जर्सी गाय' से करने वाले पूर्व विधायक राजवल्लभ सिंह की पत्नी को टिकट मिला है. राजवल्लभ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. JDU ने उन्हें हटाने के बजाय परिवार को मौका दिया. सूची में बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद जिले के नवीनगर से नामांकन दिया गया. चेतन 2020 में शिवहर से विधायक चुने गए थे. वे अब नई सीट पर दांव खेल रहे हैं.