Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के बीच मांझी विधानसभा में हिंसा, सीपीएम विधायक की गाड़ी पर हमला, कांच टूटा

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के बीच मांझी विधानसभा में हिंसा, सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, कांच टूटा. पुलिस ने हालात काबू में किए और फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.

Bihar election 2025 violence
बिहार चुनाव के बीच मांझी विधानसभा में हिंसा
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग की शुरुआत काफी शांतिपूर्वक रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे ही हंगामे की खबरें भी सामने आई. इसी कड़ी में सारण जिले के मांझी विधानसभा में सीपीएम विधायक और उम्मीदवार सत्येंद्र यादव के काफिले पर हमला होने का मामला सामने आया है. इस मामले में एसएसपी ने एक प्रेस रिलीज भी जारी कर पूरी जानकारी दी है. साथ ही प्रशासन ने फिलहाल स्थिति नियंत्रण में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला?

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले में जानकारी दी है. उनके मुताबिक मांझी विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 42, 43 ग्राम जैतपुर में मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव मतदान केंद्र का निरीक्षण करने अपने वाहन द्वारा पहुंचे थे. तभी मतदान केंद्र के बाहर स्थानीय लोगों द्वारा उनका विरोध किया गया.

गाड़ी के कांच टूटे

विरोध के साथ-साथ वहां मौजूद असामाजिक तत्व द्वारा विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी का कांच फोड़ दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद इलाके का माहौल बदलने लगा. लेकिन पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच स्थिति को काबू में लिया. फिलहाल विधायक और उनके सहयोगी पूर्णतः सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें...

मामले में FIR दर्ज

तत्काल वहां पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. इस संबंध में FIR दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

यह खबर भी पढ़ें: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर फेंका गोबर! RJD समर्थकों पर लगाया आरोप

    follow on google news