बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले RJD प्रत्याशी खेसारीलाल यादव की बढ़ी मुश्किले, इस वजह से मिला नोटिस
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भोजपुरी स्टार और राजद प्रत्याशी खेसारीलाल यादव मुश्किल में फंस गए हैं. महाराष्ट्र के ठाणे की मिरा भाईंदर महानगरपालिका ने उनके मिरा रोड स्थित घर पर अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस भेजा है.

Bihar Election 2025: बिहार में पहले फेज के चुनाव से पहले राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के छपरा सीट से उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव को महाराष्ट्र में मिरा भाईंदर महानगरपालिका ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस उन्हें उनके मिरा रोड स्थित घर पर अवैध निर्माण के चलते दिया गया है.
आपको बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कई भोजपुरी कलाकार और गायक भी चुनावी मैदान में हैं. इन्हीं में खेसारीलाल यादव का नाम भी शामिल हैं. वे छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार हैं. यहां बीजेपी के उम्मीदवार और उनके बीच सीधी टक्कर से मानी जा रही है.

नोटिस में क्या लिखा है?
महानगरपालिका ने इस नोटिस को 3 नवंबर को जारी किया था. इसमें कहा गया है कि ठाणे में मीरा रोड पूर्व, वार्ड समिति क्रमांक 04 के हाउस नंबर 1 और 2 जो कि पुराने पेट्रोल पंप के सामने है, उसमें अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी. इसमें इन रो हाउसेस में लोहे के एंगल और नींव की मदद से ग्राउंड फ्लोर, फस्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर शेड का निर्माण किया गया है. मौके पर निरीक्षण में सामने आया है कि रो हाउस 1 और 2 में पालिका से पास नक्शे को बदलकर एक्स्टा अवैध निर्माण किया गया है. जिसमें ग्राउंड फ्लोर के फर्श बिछाने के साथ-साथ पहले और दूसरे फ्लोर पर लोहे के एंगल और शीट की छत वाले शेड बनाए गए हैं. इसलिए, तुरंत इस अवैध निर्माण को हटा देना दें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो नियमानुसार इस निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा और तोड़ने की कार्रवाई का पूरा खर्च आपसे कर (टैक्स) के रूप में वसूला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं खेसारी
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव काफी व्यस्त हैं. खेसारी को RJD ने छपरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में वो अपने चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस कारण मुंबई के मिरा रोड स्थित उनका ये घर फिलहाल बंद है. लेकिन अब चुनाव के बीच मीरा रोड भयंदर महानगरपालिका ने घर पर अवैध निर्माण का नोटिस जारी कर उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है.
इनपुट: अभिजीत
ये भी पढ़ें: Bihar election 2025 DB survey: दरभंगा की अलीनगर सीट पर सिंगर मैथिली ठाकुर का क्या है हाल?










