MP: धार की रुखसार बनी वंशिका, महादेवगढ़ मंदिर में सनातन धर्म अपनाकर हिन्दू युवक से रचाई शादी
धार की रुखसार ने खण्डवा के महादेवगढ़ मंदिर में सनातन धर्म अपनाकर हिन्दू युवक विशाल राजपूत से वैदिक रीति से विवाह किया. धर्म परिवर्तन के बाद उसने रामचरितमानस पढ़ने और सनातन परंपराओं का पालन करने का संकल्प लिया.

मध्य प्रदेश के खण्डवा के महादेवगढ़ मंदिर में इस महीने एक खास खबर सामने आई है. धार की रहने वाली रुखसार ने अपने घरवालों के तय शादी के रास्ते छोड़ते हुए सनातन धर्म अपनाया और इंस्टाग्राम पर मिले हिन्दू युवक और अपने प्रेमी विशाल राजपूत से शादी कर अपनी जिंदगी को नई दिशा दी.
रुखसार ने धर्म परिवर्तन का कारण बताते हुए कहा- बचपन से ही उन्हें लगता था कि सनातन धर्म में महिलाओं को जितना सम्मान दिया जाता है, उतना कहीं और नहीं मिलता. उन्होंने कहा “यहां लड़कियों को देवी का दर्जा मिलता है. मुझे बचपन से ही बिंदी लगाना और साड़ी पहनना अच्छा लगता था.नवरात्रि में मैं नियमित माता के दर्शन के लिए जाती थी.”
इसी महीने किया था निकाह तय
रुखसार ने बताया कि उनके घरवालों ने निकाह इसी महीने तय किया था, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि अभी अगर वे फैसला नहीं लेंगी, तो शायद कभी मौका नहीं मिलेगा. इसी बीच इंस्टाग्राम पर विशाल से उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच संबंध गहरे हुए.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने आगे कहा, “मैंने धर्म परिवार्तन कर शादी करने का ये फैसला अपनी मर्जी से लिया है. विशाल से मैंने शादी की है और मुझे उनके साथ रहना अच्छा लगता है. मुझे अपने पुराने धर्म में रहना पसंद नहीं था, इसलिए मैंने सनातन धर्म अपनाया. इस धर्म में बहुत कुछ अच्छा है और मैं अब रामचरितमानस पढ़ना शुरू करूंगी.”
पहला मामला नहीं
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. महादेवगढ़ मंदिर में पहले भी कई मुस्लिम धर्म के लोग सनातन धर्म में आए हैं. इसी सप्ताह एक मोहम्मद नाम के शख्स ने भी सनातन धर्म अपनाया और अपना नया नाम महादेव रखा है.
रुखसार की कहानी बताती है कि धर्म परिवर्तन और शादी के फैसले में व्यक्तिगत इच्छाशक्ति कितनी अहम होती है. उन्होंने अपने जीवन में अपने फैसले और आस्था के अनुसार कदम उठाया और अपने नए धर्म तथा जीवनसाथी के साथ खुशहाल जिंदगी की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की कार पर गोबर फेंक ग्रामीणों ने किया विरोध










