पटना के दानापुर में दर्दनाक हादसा! मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Bihar News: पटना के दानापुर में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के अकिलपुर थाना क्षेत्र के 42 पट्टी गांव में एक मकान की छत अचानक गिर गई. इस हादसे में बबलू खान, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई. अब हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से पास स्थित दानापुर में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के अकिलपुर थाना क्षेत्र के 42 पट्टी गांव में एक मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मोहम्मद चांद (10) और दो बेटियां रूकशार और चांदनी शामिल हैं. हादसा के समय पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. अब घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार की रात करीब 9:45 पर ये हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि मकान का छत गिरने की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद बिना देरी किए राहत और बचाव काम शुरू किया गया. इस बीच ग्रामीणों ने अकिलपुर थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाना शुरू किया, लेकिन तब तक पांच लोगों को की मौत हो चुकी थी.
पूरा परिवार खत्म, गांव में पसरा सन्नाटा
वहीं, हादसे की खबर लगते ही पूरे गांव में शोक की लहर है. हादसे में मारे गए परिवार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भिजवा दिया है.
यह भी पढ़ें...
छत कमजोर होने की आशंका
अकिलपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के वजहों की जांच की जा रही है. लेकिन शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि मकान की छत काफी पुरानी थी. ऐसे में लगातार बारिश और नमी के कारण मकान की छत कमजोर हो गई होगी. इसके चलते रविवार की रात ये अचानक गिर गई.
प्रशासन से मदद की मांग
इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजानों को जल्द से जल्द मुआवजा और अन्य सहायता दी जाए ताकि इस मुश्किल वक्त में परिजनों को थोड़ी राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें: 'मेरी जान को खतरा है, मुझे मरवा देंगे'...तेज प्रताप यादव का Y-Plus सिक्योरिटी मिलने के बाद आया पहला रिएक्शन










