लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार चुनाव में दो बार डाला वोट? वीडियो वायरल होने पर पटना डीएम ने दी सफाई
Shambhavi Chaudhary Controversy: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बाद लोजपा सांसद शांभवी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनके दोनों हाथों पर स्याही लगी दिखाई दी. इस पर विपक्ष ने दो बार वोट डालने का आरोप लगाया. अब पटना जिला प्रशासन ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि शांभवी ने केवल एक बार ही वोट डाला था.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग 6 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. लेकिन वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर वोट चोरी और दो जगह वोट डालने की बातें उठने लगी. इसी कड़ी में समस्तीपुर की सांसद और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) की नेता शांभवी चौधरी भी एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आ गई. दरअसल वोटिंग के बाद शांभवी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें की उनके दोनों हाथों की उंगलियों पर इंक(स्याही) लगी हुई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई की शांभवी चौधरी ने जो जगहों पर वोट डाला है. हालांकि इसे लेकर शांभवी ने सफाई दी थी, लेकिन अब पटना जिला प्रशासन ने भी स्पष्टीकरण दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शांभवी का वीडियो
6 नवंबर को पहले चरण के तहत मतदान के बाद शांभवी अपने पिता और जदयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी और अपनी मां नीती चौधरी के साथ कैमरें पर पोज दे रही थी. इसी दौरान पहले उन्होंने दोनों हाथ की उंगलियां दिखाई, जिस पर स्याही लगी हुई दिखाई दी. फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल होने लगा, जिसके बाद विपक्ष ने चुनाव आयोग से कार्रवाई तक की मांग कर दी.
आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने साधा निशाना
शांभवी चौधरी के इस वीडियो को शेयर करते हुए राजद के प्रवक्ता कंचना यादव ने भी तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, यह तो एक अलग ही स्तर का फ्रॉड चल रहा है. ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी चौधरी. दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है. मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया. जब यह बात सामने आ गई तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आंखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं. चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा?
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वायरल वीडियो
शांभवी ने दी थी सफाई
मामले बढ़ते देख शांभवी चौधरी ने खुद इस पर अपनी सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि, यह एक ह्यूमन एरर थी. जब वे मतदान देने गई थी तब मतदान अधिकारी ने गलती ने उनके दाहिने हाथ की उंगली पर स्याही लगा दी थी. लेकिन वहां मौजूद अधिकारी ने इसे गलत बताते हुए कहा कि बाई हाथ की उंगली पर स्याही लगानी चाहिए, इसलिए उन्होंने फिर बाई हाथ की उंगली पर स्याही लगाई. मैंने सिर्फ एकबार ही वोट डाला है.
पटना जिला प्रशासन का स्पष्टीकरण
सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देखते हुए अब पटना जिला प्रशासन ने भी अपना बयान जारी किया है. उन्होंने राजद प्रवक्ता कंचना यादव के पोस्ट पर जवाब लिखा है कि, इस मामले में मतदान केन्द्र सं.-61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के पीठासीन पदाधिकारी से पृच्छा की गयी. उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्याही लगाने वाले मतदान कर्मी के द्वारा भूलवश दाहिने हाथ के अंगुली पर स्याही लगा दिया गया था. पीठासीन पदाधिकारी के हस्तक्षेप के पश्चात बांये हाथ के अंगुली पर भी स्याही लगायी गई.
यहा देखें पटना प्रशासन का स्पष्टीकरण
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: कन्हैया कुमार ने दिल्ली और बेगूसराय दो जगह डाला वोट? जानें वायरल तस्वीरों की सच्चाई










