अचानक एयरपोर्ट पर आमने-सामने हुए तेजस्वी और तेज प्रताप, दिया ऐसा रिएक्शन कि वीडियो की हो रही जबरदस्त चर्चा

Bihar Election Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का एयरपोर्ट पर आमना-सामना होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो यूट्यूबर समदीश भाटिया के इंटरव्यू का हिस्सा है.

Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav video
तेजस्वी को देख तेज प्रताप ने दिया गजब का रिएक्शन(फोटो- सोशल मीडिया)
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. चुनाव से पहले लगातार इन दोनों के बीच मतभेदों की कहानी देखी गई है, जहां तेज प्रताप कभी तेजस्वी को दुधमुंहा बच्चा तो कभी चुनाव के बाद झुनझुना पकड़ाने जैसी बातें कहते नजर आए है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुई है, जिसमें फिर से एक बार दोनों भाइयों के बीच की दूरी साफ दिखाई दे रही है. यह वीडियो यूट्यूबर समदीश भाटिया के एक वीडियो का क्लिप है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.

एयरपोर्ट पर आमने-सामने हुए दोनों भाई

दरअसल यूट्यूबर समदीश भाटिया तेज प्रताप के साथ इंटरव्यू कर रहे थे. इसका पूरा वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल Unphiltered by Samdish पर अपलोड किया है. इसी वीडियो का 1 मिनट 36 सेकेंड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव एयरपोर्ट के अंदर दिख रहे हैं और वे fabindia में की एक शॉप में अपने लिए बंडी खरीदने पहुंचते है. तभी समदीश भाटिया उनसे मजाक करते हुए नजर आए. 

इसी बीच एक शख्स दुकान के अंदर आया और कुछ कहा, जिसके बाद समदीश और तेज प्रताप बाहर देखने लगे. बाहर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी खड़े थे. तभी समदीश तेजस्वी यादव की ओर आगे गए और दोनों के बीच बातचीत होने लगी.

यह भी पढ़ें...

तेजस्वी ने समदीश को कहा- आप बड़े लकी है

समदीश को देखते ही तेजस्वी कहते है, शॉपिंग करा रहे है क्या भइया. इसपर समदीश कहते है कि, वो मुझे शॉपिंग करा रहे है, इसपर तेजस्वी कहते हैं कि, आप बड़े लकी है. इसके बाद समदीश मुकेश सहनी से भी बातचीत करते है और दोनों फिर अपने काम के लिए आगे निकल चलते है.

घूरते रहे तेज प्रताप

समदीश के साथ तेज प्रताप भी दुकान से बाहर निकले थे , लेकिन वे वहीं से तेजस्वी यादव की ओर घूरते रहें. फिर वे वापस दुकान में गए और काले रंग की बंडी की मांग करने लगे. फिर बाद में जब समदीश ने कहा कि बात नहीं होता है क्या तो तेज प्रताप ने कहा वे अपने में ठीक है.

चुनाव से पहले इस वीडियो ने फिर एक बार राजनीतिक गलियारों को गरमा दिया है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. अब 14 नवंबर को देखना होगा की महुआ और राघोपुर सीट पर क्या कुछ हुआ और फिर आगे क्या कुछ होता है.

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: मतदान से एक दिन पहले राहुल गांधी ने फोड़ा वोट चोरी का हाइड्रोजन बम, बिहार के एक गांव की कहानी बताई

    follow on google news