Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान! कहा- सरकार बनी तो इस तारीख से महिलाओं के खाते में भेजेंगे 30,000 रुपये

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में ₹30,000 एक साथ भेजे जाएंगे. इसके साथ ही जीविका दीदियों को स्थायी करने, सरकारी कर्मचारियों की OPS बहाल करना और किसानों को बोनस के साथ मुफ्त बिजली देना का भी ऐलान किया.

Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025
social share
google news

Bihar election 2025: बिहार चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से पहले मंगलवार को पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार बनने पर माता और बहनों के खाते में पूरे एक साल के तीस हजार रुपये एक साथ जमा किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसकी पहली किस्त 14 जनवरी के दिन डायरेक्ट उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों और अन्य समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जीविका दीदी कम्युनिटी मोबलाइजर को पर्मानेंट किया जाएगा. इनका मानदेय बढ़ाकर 30000 किया जाएगा. वहीं, कैड समूह से जुड़ी दीदियां को प्रतिमाह ₹2,000 रुपये देगें. उन्होंने ये भी वादा किया कि इन दीदियों द्वारा लिए गए उधार पर लगने वाले ब्याज को माफ किया जाएगा और उनका पांच लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा.


कर्मचारियों के लिए OPS और होम डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना यानी OPS को लागू किया जाएगा. बता दें कि लंबे समय से सरकारी कर्मचारी इसकी मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों का तबादला उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में ही किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें तेजस्वी यादव का वीडियो

किसानों को MSP पर बोनस और मुफ्त बिजली

वहीं, इस दौरान किसानों के लिए भी तेजस्वी यादव ने कई प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में आज भी किसानों को धान और गेहूं की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिल पाता है. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर किसानों को प्रोत्साहन के रूप में:

  • धान की खरीद पर MSP के अतिरिक्त ₹300 प्रति क्विंटल का बोनस भुगतान किया जाएगा.
     
  • गेहूं की खरीद पर MSP के अतिरिक्त ₹400 प्रति क्विंटल का बोनस भुगतान किया जाएगा.

इसके अलावा, उन्होंने राज्य के किसानों के लिए सिंचाई हेतु बिजली मुफ्त करने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार सिंचाई के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है, जिसे उनकी सरकार जीरो कर देगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Survey: DB के ताजा सर्वे में आ गया 243 सीटों पर रुझान, दौड़ में कौन आगे...NDA या महागठबंधन?

    follow on google news