'हम मर्डर करने का...' दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह पर सूरजभान सिंह ने दिया बड़ा बयान, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Mokama Case: जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने खुलकर अपनी बात कही है. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से खास बातचीत में सूरजभान सिंह ने कहा- “हम मर्डर करने का कहे थे क्या?” उन्होंने साफ किया कि अनंत सिंह को जेल भिजवाने में उनका कोई हाथ नहीं है.

सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान
सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान (Photo-ITG)
social share
google news

Mokama Case: मोकामा में चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले 30 अक्टूबर को हुए दुलारचंद यादव की हत्या ने इलाके के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है. इस बार बाहुबलियों के गढ़ मोकामा में अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच लड़ाई थी. एनडीए की ओर से अनंत सिंह मैदान में थे, वहीं महागठबंधन की तरफ से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में थी.

लेकिन दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसी बीच इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर  राजदीप सरदेसाई मोकामा पहुंचे और बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद सूरजभान से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अनंत सिंह के जेल जाने सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.

बाहुबलियों के बीच लड़ाई पर क्या बोले सूरजभान सिंह?

जब सूरजभान सिंह से पूछा गया कि, कहा जा रहा कि यह प्रतिष्ठा का चुनाव है दो बाहुबलियों के बीच? इस पर उन्होंने कहा कि 'इसमें ठीक क्या है, बिहार के 243 सीटों पर चुनाव हो रहा है.'  

यह भी पढ़ें...

उनसे पूछा गया कि एक तरफ अनंत सिंह पर मर्डर का आरोप लगा है और वह जेल में हैं, वहीं आपको भी पहले सजा हुई थी, तो क्या यह बाहुबलियों की लड़ाई नहीं है? इस पर उन्होंने कहा, 'उम्मीदवार तो हर दल के होते हैं. जनता किन पर विश्वास करती है, सवाल यह है और जनता सबसे बड़ी है.'

चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब?

सूरजभान सिंह पर मर्डर और किडनैपिंग के आरोप लगने और कन्विक्ट होने के सवाल पर उन्होंने स्वीकार किया, 

'हम तो कन्विक्ट हैं, ठीक है, आपका बात मानते हैं हम कन्विक्ट हैं, चुनाव नहीं लड़ सकते. लेकिन मेरे अलावा परिवार के और लोग भी है जो चुनाव लड़ रहे है. मुझे जनता पर पूरा विश्वास है कि वह अपना आशीर्वाद देंगे.'

सूरजभान सिंह ने कहा कि जनता सबसे बड़ी ताकत है और उनका समर्थन मेरे साथ है. आगे उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव का हवाला दिया, जब वीणा देवी इसी सीट से लड़ी थीं और उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला था.

अनंत सिंह पर क्या बोले सूरजभान सिंह?

अनंत सिंह पर मर्डर का केस दर्ज होने और जेल जाने के सवाल पर, सूरजभान सिंह ने कहा कि 

'हम क्यों जेल करवाएंगे सर? हम मर्डर करने का हम ही कहे थे कि आप मर्डर कर दीजिए. उन पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए, चुनाव आयोग अपना काम कर रहे हैं.'

जब सूरजभान सिंह से पूछा गया कि क्या अनंत सिंह उनके दुश्मन हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि चुनाव लड़ने का मतलब दुश्मन होना नहीं होता. उन्होंने कहा, 'मेरा दुश्मन क्यों है? जनता के खिलाफ लड़ रहे हैं... लड़ रहे हैं तो उससे क्या है? हम आप लड़ रहे हैं, चुनाव तो कोई दुश्मन हो गया है.'

यहां देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

यह खबर भी पढ़ें: दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी, वायरल फुटेज से 100 लोगों की हुई पहचान!

    follow on google news