बिहार : नई सरकार में सम्राट चौधरी का पहला एक्शन, वारदात के 24 घंटे के भीतर नप गए अपराधी

Bihar crime news: बिहार में नई सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी का पहला बड़ा एक्शन सामने आया है. सिवान के रघुनाथपुर में ज्वेलरी शॉप लूटकांड के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और पूरा सामान बरामद कर लिया.

Bihar crime news
24 घंटे के भीतर पकड़े गए सिवान लूट के आरोपी
social share
google news

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद हर विभाग अपने-अपने कामों में लग चुका है. इसी बीच बीते कल यानी 27 नवंबर को सिवान जिले के रघुनाथपुर में एक ज्वैलरी शॉप में लाखों रुपए की लूट हो गई. वारदात को अंजाम देने के लिए 6 अपराधी बाइक से आए थे और खुलेआम गोलीबारी भी की थी, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया था. माना जा रहा था कि यह सिर्फ लूट नहीं बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी को खुली चुनौती है. लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही सिवान पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट का सामान भी बरामद किया है. आइए विस्तार से समझते है पूरी कहानी.

ओसामा शहाब के इलाके में हुई वारदात

यह घटना राजद विधायक और मोहम्मद शबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहब के विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर का है. मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा सोनी नाम के एक कारोबारी की टाड़ी बाजार में कृष्णा ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है. बीते कल यानी 27 नवंबर को दोपहर में अचानक 2 बाइक पर 6 अपराधी उनके दुकान पर पहुंचे और उन्हें बंधक बना लिया. फिर अपराधियों ने दुकान में मौजूद गहनों को बोरे में भरा और दहशत फैलान के लिए 10-12 राउंड फायरिंग करते हुए निकल गए. 

स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ा एक बदमाश

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक बदमाश स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया और लोगों ने उसे बंधक लिया. लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास मौजूद दुकानों के सीसीटीव फुटेज चेक किए और भीड़ के हत्थे चढ़े बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जब बदमाश ज्वैलरी दुकान को लूट कर बाहर निकले और बाहर में फायरिंग की तो कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना ली. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

पुलिस का एक्शन, सारे अपराधी गिरफ्तार

इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक ने दावा किया था कि घटना में मौजूद गैंग की पहचान हो गई है और सभी आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. और हुआ भी कुछ ऐसा ही, महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बदमाशों को पकड़ लिया और लूट का सारा समान भी बरामद किया है.

सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल ने कही थी ये बात

इस मुद्दे पर जब सम्राट चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं दिलीप जायसवाल ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि, आप लोग चिंता नहीं कीजिए, ये कानून का राज है और एक भी अपराधी बचने वाला नहीं है. अब एक-एक अपराधी चुन-चुन कर या तो जेल जाएंगे और अगर अवैध हथियार के साथ जो पुलिस या कानून के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे तो उन्हें ऊपर जाने का भी मौका मिलेगा.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव के गढ़ छपरा में चला बुलडोजर, दुकानदार ने कहा- 'ये गरीबों की नहीं पूंजीपतियों की सरकार है', देखें वीडियो

    follow on google news