Bihar weather update: बिहार में सुबह-शाम कोहरे और ठंड ने ठिठुराया, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

बिहार का मौसम: IMD पटना के मुताबिक राज्य में ठंड का असर बढ़ने लगा है. सुबह-शाम कोहरा और शुष्क मौसम के साथ सर्दी बढ़ी है. अभी उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं और कंपकपी बढ़ाएंगी. जानें सिटी वाइज तापमान और आने वाले दिनों का पूर्वानुमान.

NewsTak
बिहार के कई जिले कोहरे केआगोश में. (फाइल फोटो)
social share
google news

बिहार में सर्दी ने ठिठुराना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं का असर कई इलाकों में देखा जा रहा है. सुबह शाम कोहरा और कंपकंपी के चलते लोग अलाव और अंगीठी तापते नजर आ रहे हैं. अधिकतम तापमान सामान्य से जहां थोड़ा ऊपर है वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है. 

दिन में धूप निकलने से ठंड से राहत मिल रही है, वहीं शाम होते-होते सर्दी लोगों को घरों में कैद में होने पर मजबूर करने लगी है. गया, नालंदा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 10से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा है. 

कोहरे ने घटाई विजिबिलिटी 

सुबह-शाम अधिकांश इलाकों में कोहरा बढ़ने से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. दृश्यता कम होने से सड़कों पर चलने वाले लोगों और वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल बिहार में कोई ऐसा सिस्टम नहीं बन रहा है जिससे बारिश हो सके. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है जिससे ठंड और बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें 10 शहरों का तापमान

शहर उच्चतम तापमान (सेंटीग्रेट में) न्यूनतम तापमान (सेंटीग्रेट में)
पटना  25.9  14.5
गयाजी 24.8 11.0
भागलपुर 25.8 12.0
पश्चिम चंपारण 28.4 11.5
मुजफ्फरपुर 24.6 14.1
भागलपुर 25.2 9.9
सीवान 26.8 10.1
वैशाली 26.3  11.7 
कटिहार 27.1 13.2
नालंदा 27.1 11.2 

यह भी पढ़ें: 

मुजफ्फरपुर: पत्नी के गम में 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 2 बच्चों की बच गई जान, फिर 6 साल के बेटे ने बताई पूरी कहानी
 

    follow on google news