Bihar Weather Update: 21 नवंबर को पूरे राज्य में रहेगा शुष्क मौसम, तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव
Bihar Weather Update: 21 नवंबर को पूरे बिहार में शुष्क मौसम बना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 28°C से 30°C और न्यूनतम तापमान 12°C से 18°C के बीच रहेगा. जानें जिले-वार तापमान, अगले 3-4 दिनों का पूर्वानुमान, ठंड बढ़ने की स्थिति और मौसम विभाग की जरूरी सलाह.

जैसे-जैसै नवंबर का महीना बीतते जा रहा वैसे-वैसे ही मौसम ने भी अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है. दिन में एक ओर जहां सामान्य तापमान रहता है, वहीं दूसरी ओर रात होते-होते तापमान अचानक से गिरने लगता है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है और आज भी पूरे राज्य में मौसम शुष्क ही रहने वाला है. साथ ही कहीं भी बारिश का अलर्ट भी नहीं है. राज्य में दिन के समय तापमान सामान्य बना रहेगा जबकि रात में 1-2 डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है.
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे के मौसम के हाल की बात करें तो पूरे राज्य में कहीं भी बारिश नहीं हुई है और मौसम पूरी तरह शुष्क रहा है. राज्य में अधिकतम तापमान का रेंज 26.9 डिग्री से लेकर 30.8 डिग्री सेल्सियस के बीच था, जिसमें की पूर्णिया सबसे गर्म 30.8 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान के रेंज की बात करें तो यह 13 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच था, जिसमें पूसा, समस्तीपुर का तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज राज्य के अलग-अलग भागों में अलग-अलग तापमान रहेगा.
यह भी पढ़ें...
पश्चिम चंपारण, पू. चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज
- अधिकतम तापमान: 28-30°C
- न्यूनतम तापमान: 14-16°C
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर
- अधिकतम तापमान: 28-30°C
- न्यूनतम तापमान: 16-18°C
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार
- अधिकतम तापमान: 28-30°C
- न्यूनतम तापमान: 16-18°C
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल
- अधिकतम तापमान: 28-30°C
- न्यूनतम तापमान: 12-14°C
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद
- अधिकतम तापमान: 28-30°C
- न्यूनतम तापमान: 14-16°C
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया
- अधिकतम तापमान: 28-30°C
- न्यूनतम तापमान: 14-16°C
आने वाले दिनों का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. वहीं अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव होने का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, इसके बाद बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2°C से 4°C तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
ठंड में कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
मौसम विभाग ने इस ठंड में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सलाह दिए है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे गर्म कपड़े पहनें, पौष्टिक आहार लें और बच्चों, बुजुर्गों व पालतू जानवरों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी उपाय करें.










