Bihar Politics: बिहार का अगला सीएम कौन? NDA विधायक दल की बैठक में हुआ फाइनल
Bihar Politics: बिहार चुनाव में NDA की धमाकेदार जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से अगला सीएम चुना गया है. वे 20 नवंबर को 10वीं बार शपथ लेंगे, साथ ही दो डिप्टी सीएम व नए मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण होगा.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में NDA को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई थी कि राज्य का अगल सीएम कौन होगा. इसे लेकर NDA के विधायक दल की बैठक हुई और उसमें नीतीश कुमार के नाम पर एक बार फिर मुहर लगी है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव किया जिसे सभी विधायक दलों के नेताओं ने समर्थन किया. अब नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और साथ ही नई सरकार की गठन का दावा भी पेश करेंगे.
नीतीश कुमार कल यानी 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 11:30 बजे 10वीं बार सीएम का शपथ लेंगे. उनके साथ-साथ दो डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी शपथ ले सकते है.
बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने कही ये बात?
विधायक दल की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए बिहार की महिला मतदाताओं को आभार जताया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का काम का जीत में बड़ा योगदान रहा. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के काम को देख कर जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने आगे कहा कि, पहली बार घटक दलों में नीचे तक समन्वय बनी थी और लोगों में भी यह मैसेज साफ था कि एनडीए एकजुट है. संकल्प पत्र में जो कुछ कहा गया है मुझे उम्मीद है सीएम नीतीश और पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उस पर खरा उतरेंगे.
हम सब के लिए हर्ष का दिन- चिराग
बैठक में पहुंचे चिराग पासवान बोले कि, आज हम सब के लिए हर्ष का दिन है क्योंकि जनता ने हमें ऐतिहासिक जीत दी है. जो सपना रामविलास पासवान जी ने देखा था उसे हम सब मिल कर पूरा करेंगे. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के मार्गदर्शन से हम उस सपना को पूरा करेंगे. पीएम मोदी और सीएम नीतीश की सोच को हम लोग अगले 5 साल में धरातल पर उतार पाएंगे. चिराग ने महिलाएं और युवाओं को विशेष धन्यवाद भी दिया.
नीतीश कुमार जैसे नेता कोई और नहीं- मांझी
जीतन राम मांझी ने NDA विधायक दल की बैठक में बोला कि एनडीए के सभी नेता को हृदय से धन्यवाद. आज हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि संसार में शायद कोई नेता होगा जो लगातार 20 साल तक काम करें और एंटी इनकंबेंसी(सत्ता विरोधी लहर) नहीं हो. आज नीतीश कुमार जैसे निर्भीक, ईमानदार और परिवारवाद से दूर जैसे नेता नहीं हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं नीतीश कुमार दीर्घायु हो और लंबे समय तक हम लोगो का नेतृत्व करते रहें.
सरकार में होंगे दो डिप्टी सीएम
नई सरकार में पिछली सरकार की तिगरी की वापसी हुई है. यानी की फिर से नीतीश कुमार सीएम पद, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया था.
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Politics: सबसे कम उम्र में विधायक बनी मैथिली ठाकुर ने मंत्री बनने के सवाल पर दिया गजब का जवाब










