बिहार का युवक फर्जी IAS रिजल्ट लेकर पहुंचा मसूरी LBSNAA, ट्रेनिंग के लिए गेट पर खड़ा था, फिर जो हुआ...

बिहार का पुष्पेश सिंह फर्जी यूपीएससी रिजल्ट और जॉइनिंग लेटर लेकर एलबीएसएनएए मसूरी पहुंचा, जहां दस्तावेज जांच में नकली निकले. पुलिस जांच में सामने आया कि वह खुद ठगी गिरोह का शिकार है, जिसने उससे पैसे लेकर व्हाट्सएप पर फर्जी चयन पत्र भेजा था.

बिहार में फर्जी IAS डिग्री का मामला
बिहार में फर्जी IAS डिग्री का मामला
social share
google news

उत्तराखंड के मसूरी में स्थित देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक अकादमी लबासना के गेट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बिहार का एक युवक माता-पिता और पूरा सामान लेकर ट्रेनिंग जॉइन करने पहुंच गया. हाथ में यूपीएससी का रिजल्ट और जॉइनिंग लेटर था लेकिन जांच होते ही सारा सपना चकनाचूर हो गया कागजात पूरी तरह नकली निकले.

अकादमी में पहुंचते ही खुला राज

बिहार के सारण जिले के अरियाव गांव का रहने वाला पुष्पेश सिंह शनिवार दोपहर अपने माता-पिता के साथ मसूरी पहुंचा. रिसेप्शन पर उसने खुद को चयनित अफसर बताते हुए दस्तावेज जमा किए. अधिकारियों को कागजों पर शक हुआ तो तत्काल जांच कराई गई. पड़ताल में पता चला कि रिजल्ट और सिलेक्शन लेटर दोनों फर्जी हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अकादमी प्रशासन ने तुरंत मसूरी पुलिस के साथ-साथ एलआईयू और आईबी को भी सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें...

खुद भी ठगी का शिकार निकला युवक

पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में कहानी ने नया मोड़ लिया. पुष्पेश ने बताया कि वह खुद एक बड़े ठगी गिरोह के जाल में फंस चुका है.

उसने यूपीएससी परीक्षा दिलाने के नाम पर ऑनलाइन दो बार में 13 हजार और 14,564 रुपये ट्रांसफर किए थे. इसके बाद ठगों ने उसे व्हाट्सएप पर फर्जी रिजल्ट और जॉइनिंग लेटर भेज दिया. उसे भरोसा दिलाया गया कि उसका चयन हो चुका है और उसे 3 जनवरी को एलबीएसएनएए में रिपोर्ट करना है.

हरियाणा में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

पढ़ा-लिखा पुष्पेश फिलहाल गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि सोनीपत में किसी व्यक्ति ने उसे परीक्षा दिलाने का झांसा दिया था. मसूरी पुलिस ने उसकी शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला हरियाणा के संबंधित थाने को ट्रांसफर कर दिया है.

अब पुलिस और अकादमी प्रशासन उस गिरोह की तलाश में जुटा है, जिसने आईएएस बनने का सपना दिखाकर एक युवक को माता-पिता के साथ फर्जी जॉइनिंग के लिए मसूरी तक भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Fact Check: 'सम्राट चौधरी के पास रहता हैं रे...', ये बोल पुलिसकर्मी ने युवक को पीटा? सोशल मीडिया पर वायरल

    follow on google news