Exclusive Interview: 'नीतीश कुमार CM, पर सरकार डिप्टी सीएम चला रहे'...इस सवाल पर क्या बोले सम्राट चौधरी?

News Tak Desk

बिहार चुनाव से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में CM नीतीश कुमार के नेतृत्व, खुद सरकार चलाने के आरोप पर खुलकर बात की.

ADVERTISEMENT

Samrat Choudhary interview, Nitish Kumar Bihar elections, Bihar NDA government, Deputy CM statement, Bihar politics 2025
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान भले न हुआ हो पर चुनावी संग्राम का बिगुल बज चुका है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार को INDIA गठबंधन जमकर घेर रहा है. इधर NDA सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनवाकर एंटी इन्कम्बेंसी का जवाब दे रहा है. NDA और इंडिया अपने-अपने दावे कर रहे हैं...प्रशांत किशोर अपने जन सुराज के बैनर तले दोनों गठबंधन को जनता के कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. 

बिहार चुनाव की इसी सरगर्मी के बीच इंडिया टुडे समूह के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने डिप्टी सीएम और BJP नेता सम्राट चौधरी से बिहार की सियासत और विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की. सम्राट चौधरी से वो सवाल भी पूछा जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब है. विपक्ष जिसपर वर्तमान NDA सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. 

CM नीतीश कुमार पर सरकार डिप्टी सीएम चला रहे? 

इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश कुमार जी ने बिहार में उल्लेखनीय काम किया है. वे हमेशा अपने कार्यों के बल पर जनता के बीच जाते हैं. यह पूरी तरह गलत है कि मैं बिहार की जनता को आपके माध्यम से स्पष्ट करना चाहता हूं कि नीतीश कुमार जी का नेतृत्व है, और बिहार उनकी नीतियों पर ही आगे बढ़ रहा है. 

यह भी पढ़ें...

आप कभी मुख्यमंत्री बनेंगे?  

इस सवाल का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा- यह हमारी पार्टी तय करेगी. मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं. नीतीश जी के नेतृत्व में NDA चुनाव लड़ेगा, और इसमें कोई भ्रम नहीं है.

इसके अलावा भी सम्राट चौधरी ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. प्रस्तुत है सवाल-जवाब के अंदाज में पूरा इंटरव्यू....

मिलिंद खांडेकर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि NDA आपके नेतृत्व में जीतेगा. क्या यह नीतीश जी के नेतृत्व पर सवाल उठता है?

सम्राट चौधरी: नहीं, मैं बीजेपी विधायक दल का नेता हूं, और नायब जी ने उसी संदर्भ में बात की है. हम सब मिलकर NDA को मजबूत कर रहे हैं, और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी.

मिलिंद खांडेकर: आपने वृद्धा पेंशन, मुफ्त बिजली, और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की. क्या यह खजाना खाली करने की कोशिश है?

सम्राट चौधरी: बिहार में पहले से ही 80% बिजली सब्सिडी थी. नीतीश जी ने 1.7 करोड़ महिलाओं से संवाद के बाद वृद्धा और विधवा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये किया. यह 2000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ है, जिसे हम वहन कर सकते हैं.

मिलिंद खांडेकर: मुफ्त बिजली और सोलर योजना की बातें हो रही हैं. यह कितना व्यवहारिक है?

सम्राट चौधरी: हम 16,000 करोड़ की सब्सिडी दे रहे हैं. अब 100% सब्सिडी के लिए 5000 करोड़ और देंगे. पीएम सूर्य घर योजना में केंद्र 33,000 रुपये देता है, और बाकी राशि बिहार सरकार देगी. हर घर में 1.1 किलोवाट सोलर पैनल लगेगा. हमारा लक्ष्य 10,000 मेगावाट बिजली उत्पादन है. सोलर और पंप स्टोरेज नीति से 90,000 करोड़ का निवेश होगा, और 5000 मेगावाट बिजली बनेगी. 

मिलिंद खांडेकर: विपक्ष कहता है कि आप उनके विचार चुरा रहे हैं.

सम्राट चौधरी: ये विचार RJD के नहीं हैं. मुफ्त बिजली और लाडली जैसी योजनाएं देश में पहले से लागू हैं. तेजस्वी हड़बड़ी में घोषणाएं करते हैं, लेकिन नीतीश जी ने 30 सितंबर तक की समय सीमा दी, जब वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा.

मिलिंद खांडेकर: लालू जी का 15 साल और कांग्रेस का 40 साल जनता ने देखा. आपकी सरकार वो कौन सी चीज है वो अलग बनाती है?

सम्राट चौधरी: बिहार की जनता जानती है कि नीतीश जी की सरकार काम करती है, जबकि लालू जी का शासन लूट और अराजकता का था. हमारी सरकार जनता को समर्पित है.

मिलिंद खांडेकर: माई-बहिनी या लाडली योजना जैसी कोई योजना लाएंगे?

सम्राट चौधरी: नीतीश जी फैसला लेंगे. वित्त मंत्री के तौर पर मैं प्रस्ताव आने पर विचार करूंगा. बिहार में 1.6 करोड़ जीविका दीदियों को हमने वित्तीय सहायता दी. 42 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. बिहार समृद्धि की ओर बढ़ रहा है.

मिलिंद खांडेकर: नीतीश जी ट्वीट पर घोषणाएं करते हैं, और बीजेपी को पता भी नहीं चलता. सारा श्रेय नीतीश जी ले जाते हैं.

सम्राट चौधरी: मुख्यमंत्री ही नेता होता है. बीजेपी सरकार का हिस्सा है, और हम हर घोषणा में सहयोगी हैं. बिजली पर पहले खंडन हुआ, लेकिन नीतीश जी ने 100 यूनिट की जगह 125 यूनिट मुफ्त देने का फैसला किया.

मिलिंद खांडेकर: विपक्ष, खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी, कहते हैं कि आप वोटर लिस्ट से नाम काटकर वोट चुरा रहे हैं.

सम्राट चौधरी: 2003 में भी 70-80 लाख नाम कटे थे, जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं. यह एक महीने की जांच प्रक्रिया थी. अब भी ऑब्जेक्शन का समय है, लेकिन विपक्ष ने कोई दस्तावेज नहीं दिया. यह सामान्य प्रक्रिया है.

मिलिंद खांडेकर: जातीय सर्वे और घुसपैठ की बात हो रही है.

सम्राट चौधरी: जातीय सर्वे NDA ने 2022 में शुरू किया, और 2023 में महागठबंधन ने पूरा किया. 15 दिनों में 101 करोड़ घरों का सर्वे हुआ, लेकिन किशनगंज, पूर्णिया, और कटिहार जैसे इलाकों में घुसपैठ चिंता का विषय है. 13 दिनों में 2.41 लाख लोगों ने आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया. प्रशासन इसकी जांच कर रहा है. 

मिलिंद खांडेकर: घुसपैठ का मुद्दा उठा, लेकिन केंद्र में 11 साल से आपकी सरकार है. बॉर्डर की जिम्मेदारी केंद्र की है.

सम्राट चौधरी: बंगाल और बांग्लादेश की सरकारें बॉर्डर फेंसिंग की अनुमति नहीं दे रही हैं. गृह मंत्री लगातार इस पर काम कर रहे हैं. हमें इस प्रक्रिया को और सख्त करना होगा.

मिलिंद खांडेकर: राबड़ी देवी ने आप पर बचपन में गुंडागर्दी के आरोप लगाए?

सम्राट चौधरी: राबड़ी जी माता तुल्य हैं, लेकिन विरोधी का काम आरोप लगाना है. उनके बच्चों पर भी आरोप हैं. बिहार की जनता सब जानती है.

मिलिंद खांडेकर: आपने लालू को अपराधी और तेजस्वी को "बबुआ" कहा. क्या यह बिहार की राजनीति को निचले स्तर पर ले जाता है?

सम्राट चौधरी: लालू जी को कोर्ट ने अपराधी माना है, यह तथ्य है. तेजस्वी को मैं छोटे भाई की तरह "बबुआ" कहता हूं. लालू के शासन में अपराधी सीएम हाउस में गाड़ी लगाते थे. नीतीश जी के राज में 72-100 घंटे में अपराधी पकड़े जाते हैं.

मिलिंद खांडेकर: लेकिन दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है?

सम्राट चौधरी: बिहार में कोई संगठित अपराध नहीं है। नक्सल या किडनैपिंग नहीं है। ये व्यक्तिगत झगड़े हैं। लालू के समय अपराध उद्योग था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

मिलिंद खांडेकर: प्रशांत किशोर ने आपकी शिक्षा और पहचान पर सवाल उठाए?

सम्राट चौधरी: यह 1999 का मामला है, और सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. ये पुरानी बातें हैं. जनता मुझे 27 साल से जानती है.

मिलिंद खांडेकर: प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी वोट काट सकती है?

सम्राट चौधरी: NDA पांच दलों के साथ एकजुट है. जनता तय करेगी कि कौन जीतेगा. कई पार्टियां आईं और चली गईं. हम लालू और उनके प्रतिनिधियों को हराएंगे.

मिलिंद खांडेकर: चिराग पासवान और मुकेश सहनी जैसे नेता NDA में हैं. क्या वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं?

सम्राट चौधरी: मैं स्वयं दावेदार नहीं हूं. नीतीश जी के नेतृत्व में NDA लड़ेगा. मुकेश सहनी महागठबंधन में हैं, और उनका फैसला उनका है.

मिलिंद खांडेकर: इस बार NDA को कितनी सीटें मिलेंगी?

सम्राट चौधरी: हम 243 में से 200 से अधिक सीटें जीतेंगे. लोकसभा में हमने 75% सीटें जीतीं. नीतीश जी के नेतृत्व में NDA फिर से सरकार बनाएगा.  

यहां देखें इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

Jitan Ram Manjhi Exclusive Interview: चिराग पासवान को जीतन राम मांझी की खरी-खरी- बिहार में CM की 'वेकेंसी' कहां है?
 

    follow on google news