एक गाने की वजह से भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, आखिर ऐसा क्या हुआ कोर्ट ने भी दिया FIR का आदेश!

Gunjan Singh controversy: भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह एक विवादित गाने की वजह से कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. गाने में जज को खरीदने जैसे डायलॉग पर हाजीपुर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए गुंजन सिंह समेत 9 कलाकारों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कंटेंट की मर्यादा और न्याय व्यवस्था के सम्मान को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है.

Gunjan Singh controversy
गुंजन सिंह पर FIR दर्ज
social share
google news

भोजपुरी जगत के जाने-माने सिंगर गुंजन सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं. इस बार मामला सिर्फ अश्लीलता का नहीं, बल्कि देश की न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाने और जजों की छवि बिगाड़ने का है. हाजीपुर की एक अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को गुंजन सिंह और उनके साथ के 8 कलाकारों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है. आइए विस्तार से जानते है पूरा विवाद.

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, गुंजन सिंह का एक नया वीडियो एल्बम चर्चा में है. इस गाने में एक सीन दिखाया गया है जहां एक लड़की कहती है कि अगर तुमने शादी नहीं की, तो मैं तुम पर धारा 376 (रेप का केस) लगवा दूंगी. इसके जवाब में गुंजन सिंह को यह कहते और दिखाते हुए फिल्माया गया है कि- 'अगर केस करोगी, तो हम जज को ही खरीद लेंगे.' वीडियो में एक बैग भी दिखाया गया है, जो सीधे तौर पर रिश्वत (घूस) की ओर इशारा करता है.

एक पिता ने उठाई आवाज

इस मामले को लेकर हाजीपुर के रहने वाले संत कुमार ने कोर्ट में गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि वह खुद एक बेटी के पिता हैं और जब उन्होंने अपनी बच्ची को यह गाना सुनते देखा, तो वह सन्न रह गए. संत कुमार ने कहा, 'यह गाना हमारे समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत खतरनाक है. हम जिस कानून व्यवस्था और जजों पर भरोसा करते हैं, यह वीडियो दिखा रहा है कि उन्हें पैसों से खरीदा जा सकता है. यह न सिर्फ समाज में गलत संदेश दे रहा है, बल्कि इससे अपराधियों के हौसले भी बढ़ेंगे.'

यह भी पढ़ें...

कोर्ट ने क्या कहा?

शिकायतकर्ता के वकील के मुताबिक, भारत में बोलने की आजादी सबको है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप समाज में गंदगी फैलाएं या संवैधानिक संस्थाओं (जैसे कोर्ट) का अपमान करें. सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों का हवाला देते हुए वकील ने कहा कि ऐसी सामग्री को आजादी के नाम पर छूट नहीं दी जा सकती जो सार्वजनिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाए. हाजीपुर व्यवहार न्यायालय ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हाजीपुर साइबर थाना को निर्देश दिया है कि वीडियो की गहन जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

मनोरंजन या मर्यादा का उल्लंघन?

यह मामला एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ती अश्लीलता और गैर-जिम्मेदाराना कंटेंट पर बहस छेड़ रहा है. सवाल यह है कि व्यूज और पैसों के चक्कर में क्या अब कलाकारों को देश की न्याय प्रणाली का मजाक उड़ाने की भी छूट मिल गई है? फिलहाल, पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है और आने वाले दिनों में गुंजन सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में बिहार कांग्रेस मीटिंग में पप्पू यादव ने ऐसा क्या कि अब मचा सियासी बवाल!

    follow on google news