बिहार की नई सरकार का काउंटडाउन शुरू! नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, शपथ समारोह की तारीख तय
बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. नीतीश कुमार 17वीं विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास कर सोमवार को इस्तीफा देंगे. इसके बाद एनडीए की बैठक के बाद नया नेता चुना जाएगा.

Bihar Oath Ceremony: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. 18वीं विधानसभा की अधिसूचना आज जारी होने वाली है, जिसके साथ ही चुनाव से जुड़ी आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी. इसी बीच पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी तेज हो गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने मंत्रिमंडल की अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. प्रस्ताव पास होने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलेंगे और मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपेंगे. उनके इस कदम के बाद नई सरकार के गठन का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा.
विधायक दल की बैठक में तय होगा नेता!
इस्तीफे के तुरंत नीतीश कुमार एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बैठकें करेंगे. इन बैठकों में गठबंधन का नया नेता चुना जाएगा और फिर एनडीए की ओर से राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल
पटना के गांधी मैदान में शपथ समारोह की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ में शामिल होंगे. कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पटना आएंगे. केंद्र के बड़े नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पीएम का शेड्यूल फाइनल होने पर 19 या 20 नवंबर को समारोह तय माना जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
गांधी मैदान में भव्य तैयारी
सीएम शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होगा. इसके लिए तैयारियां चल रही है. सुरक्षा से लेकर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. बड़ी संख्या में नेताओं और मेहमानों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है.
बिहार में PK की एंट्री से पलटे 35 सीटों पर जीत-हार के समीकरण, किसे मिला सबसे ज्यादा फायदा?










