पटना के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल केस में पुलिस ने दिया पहला बयान, नोट और लड़के को लेकर सामने आई ये बड़ी जानकारी
Perfect Girls Hostel Patna: पटना के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा की मौत को लेकर पुलिस का पहला आधिकारिक बयान सामने आया है. पटना सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था “हमसे और नहीं हो पाएगा.” पुलिस ने छात्रा से लगातार संपर्क में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तार से जानें पूरा मामला.

बिहार में इस वक्त एक मामला जो सुर्खियों में है वो है नीट छात्रा केस. पहले शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत और फिर उसी दिन परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल से आए मामलों ने हड़कंप मचा दिया है. एक ओर शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मामले में जहां दिन-प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे है, वहीं परफेक्ट पीजी में नाबालिग छात्रा के खुदकुशी मामले में पटना पुलिस का पहला बयान सामने आया है. पटना सिटी एसपी दीक्षा ने बताया है कि नाबालिग छात्रा के पास से एक नोट मिला है. साथ ही उन्होंने उन दो लड़कों का छात्रा से कनेक्शन भी बताया है, जिन्होंने लड़की को अस्पताल पहुंचाया था. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
पहले जानिए पूरा मामला
दरअसल 6 जनवरी को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में औरंगाबाद की रहने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. यह छात्रा भी NEET की तैयारी कर रही थी और उसने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली थी. लड़की को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस का पहला बयान आया सामने
इस मामले में पटना सिटी एसपी दीक्षा ने कहा है कि, इस मामले में परिजनों के आरोपों के आधार पर एक युवक (मुशाहिद रेजा) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जांच में पाया गया कि गिरफ्तार युवक छात्रा के साथ लगातार बातचीत कर रहा था. उसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि छात्रा डिप्रेशन में है. उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ पाया गया है कि छात्रा की मौत हैंगिग(झूलने) की वजह से हुई थी.
यह भी पढ़ें...
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि छात्रा ने जो नोट लिखा था उसमें साफ-साफ लिखा था कि, 'हमसे और नहीं हो पाएगा'. उन्होंने आगे कहा कि सुसाइड नोट को जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) भेजा गया है. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह केवल पढ़ाई का प्रेशर था या उस युवक द्वारा कोई विशेष दबाव बनाया जा रहा था.
पढ़ाई का दबाव और अन्य कारण
पुलिस की पूछताछ में कोचिंग संस्थान ने बताया कि छात्रा पिछले कुछ महीनों से पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी. नीट के मॉक टेस्ट में उसे महज 200 से 250 अंक मिल रहे थे, जिसके कारण वह काफी दबाव में थी. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
परिजनों के सवाल और पुलिस का जवाब
छात्रा के परिजनों ने प्रशासन पर सवाल उठाए थे कि यदि मामला प्रेम प्रसंग (Affair) का था, तो उसे स्पष्ट क्यों नहीं किया गया. इस पर सिटी एसपी ने स्पष्ट किया कि चूंकि छात्रा नाबालिग थी, इसलिए उसकी निजता का सम्मान करते हुए और कानून की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले के निजी पहलुओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: पटना हॉस्टल कांड: 'शंभू गर्ल्स हॉस्टल' के सामने वाले हॉस्टल में क्या है माहौल? वार्डन और ओनर ने किए कई खुलासे










