'मारी सिक्सर के 6 गोली छाती में रे...', भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए महिला होमगार्ड कैडेट्स का वीडियो वायरल

Bihar viral video: बिहार के सहरसा से महिला होमगार्ड कैडेट्स का भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वर्दी में डांस के इस वीडियो ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मामले पर होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. जानिए वीडियो से जुड़ा पूरा मामला.

Women home guard dance video
महिला होमगार्ड कैडेट्स का वीडियो वायरल
social share
google news

सोशल मीडिया पर आए दिन आपको वायरल वीडियो देखने को मिल ही जाता होगा. इसी कड़ी में बिहार के सहरसा से भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो में दिख रहे लोग कोई आम नहीं बल्कि पुलिस का वर्दी पहन रखे है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी भोजपुरी गानों पर डांस कर रही है. वीडियो के वायरल होते ही मामला गरमा गया है और होमगार्ड कमांडेंट ने कार्रवाई करने तक की बात कही है. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और कमांडेंट ने क्या-कुछ कहा है...

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सहरसा जिले से महिला होमगार्ड का भोजपुरी गाना पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो बरियाही होमगार्ड कैंप का और 20 जनवरी का बताया जा रहा है. होमगार्ड कमांडेंट संदीप कुमार ठाकुर ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, 20 जनवरी को कटिहार जिले की रहने वाली 179 महिला गृहरक्षक का ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा हुआ था और पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

भोजपुरी डांस करने का वीडियो वायरल

संदीप कुमार ठाकुर ने आगे बताया कि काफी अच्छे तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ और फिर मुख्य अतिथियों को लेकर हम लोग ऑफिस आ गए. इसी बीच वहां मौजूद कैडेट्स और उनके परिजनों ने म्यूजिक सिस्टम पर भोजपुरी गाना बजाया और डांस करने लगे. लेकिन जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया मैंने गाना बंद करवाया और कैडेट्स को उनके गार्जियन के साथ घर वापस जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि तब तक सभी कैडेट्स को पासिंग आउट सर्टिफिकेट भी दे दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

मांगा गया स्पष्टीकरण, लेंगे कड़ा एक्शन

कमांडेंट ने आगे बताया कि वीडियो में जो कैडेट्स है उनमें से 2 आर्मी के सूबेदार है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है और तत्काल प्रभाव से वापस भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सकें. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि मामला मेरे संज्ञान में हैं और इसमें कड़ा से कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: 'पत्नी, सास, 25 लाख रुपए...', विश्वजीत संग उसके ससुराल वालों के नाइंसाफी का खौफनाक परिणाम

    follow on google news