फुफेरे भाई से रानी के पति बन चुके गोबिंद का प्रेम कहानी पर आया पहला रिएक्शन

Vaishali Rani Viral Love Story: बिहार के वैशाली से सामने आई अनोखी लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 3 बच्चों की मां रानी से शादी करने वाले गोबिंद ने खुलेआम अपने प्यार और भरोसे का इजहार किया है. जानिए कैसे 14 साल पुराने रिश्ते के टूटने के बाद कुंदन खुद बना पत्नी की शादी का गवाह और गोबिंद ने रानी को लेकर क्या कहा.

Vaishali viral news
गोबिंद ने रानी पर दिखाया गजब का भरोसा
social share
google news

बिहार के वैशाली जिले से आई लव स्टोरी ने मानो सोशल मीडिया पर अलग ही बहस छेड दी है. शादी के 14 साल बाद अपने 3 बच्चे और पति को छोड़ प्रेमी संग शादी करने के बाद इसमें लगातार कुछ ना कुछ नई बातें सामने आ ही रही है. पहले पति कुंदन ने कहा कि उसने जो कुछ भी किया है, अपनी पत्नी रानी के लिए किया. जबकि रानी कह रही है कि कुंदन उसे बहुत देख देता था, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है और अब वह वापस नहीं जाएगी. इसी बीच अब रानी के प्रेमी और नए पति गोबिंद ने गजब का विश्वास जताया है. गोबिंद ने रानी को लेकर कहा कि उसे विश्वास है कि वह कभी नहीं छोड़ेगी. आइए विस्तार से जानते हैं इस अजब-गजब रिश्ते की पूरी कहानी के साथ-साथ अब गोबिंद ने क्या-कुछ बोला है.

क्या है पूरा मामला?

मामला जानने से पहले जानिए कहानी के किरदारों को. इस कहानी के 3 किरदार है, जिसमें पहली है रानी, दूसरा कुंदन(रानी का पूर्व पति) और गोबिंद(रानी का दूसरा और वर्तमान में पति). तो कहानी शुरू होती है साल 2011 के जून महीन से जब अहिरपुर के रहने वाले कुंदन और जंदाहा की रानी कुमारी का कोर्ट मैरिज होता है. दोनों शादी के बाद काफी खुश थे और इस दौरान परिवार भी बढ़ा.

रानी ने इस दौरान 3 बच्चों को भी जन्म दिया जो कि आज 12 साल,9 साल और 6 साल के है. कुंदन घर के बगल में ही CSP(Customer Service Point) चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. सब-कुछ ठीक चलते-चलते अचानक कुंदन और रानी के जीवन में बदलाव आ गया. रानी को लगने लगा कि कुंदन अब उसे ज्यादा वक्त नहीं देता है और इसे लेकर अनबन होने लग गई.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: '14 साल की शादी, 3 बच्चे...', फिर पति ने पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथों में दिया, वैशाली से गजब की प्रेम कहानी आई सामने 

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार 

इसी बीच रानी की सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते में लगने वाले फुफेरे भाई गोबिंद से बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और समय के साथ यह गहरी हो गई. दोनों एक-दूसरे के प्यार में कब पड़ गए पता ही नहीं चला और अब दोनों हर समय बात करने लगे. प्यार ऐसा हुआ कि कई बार रानी अपने बच्चों को छोड़ गोबिंद के पास जम्मू चली गई, लेकिन हर बार कुंदन उसे मनाकर और परिवार की दुहाई देकर वापस ले आता. डेढ़ महीने पहले भी रानी गोबिंद के पास गई और कुंदन उसे वापस मनाकर ले आया, लेकिन इस बार रानी ने गोबिंद के साथ रहने का मन बना लिया था.

कुंदन ही बना अपनी पत्नी की शादी का गवाह

फिर एक दिन रानी ने कुंदन से साफ कह दिया कि अब वह उसके साथ नहीं रह सकती है और सारी जिंदगी गोबिंद के साथ बिताना चाहती है. कुंदन जो बार-बार रानी के घर से चले जाने और उसके हरकतों की वजह से परेशान हो गया था उसने भी हार मान ली और रानी के फैसले का साथ दिया. कुंदन ने कोर्ट पहुंच रानी और गोबिंद की शादी कराई, खुद ही गवाह बना और दिल पर पत्थर रख दोनों को विदा कर दिया.

गोबिंद ने दिखाया रानी को लेकर गजब का विश्वास

इसी बीच जब गोबिंद से रानी को लेकर सवाल पूछा गया तो उसने कहा कि हम दोनों अपनी मर्जी से शादी कर रहे है. गोविंद ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारा सोशल मीडिया से संपर्क हुआ और हम दोनों ने साथ में रहने का फैसला लिया है. गोविंद ने रानी पर विश्वास जताते हुए साफ कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है, यह कभी नहीं छोड़ेगी. गोविंद ने यह भी कहा कि उसके परिवार में भी रानी को लेकर कोई परेशानी नहीं है और परिवार उनके फैसले से सहमत है.

यहां देखें गोबिंद का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: 'वो ही दुख...' शादी के 14 साल बाद 3 बच्चों और पति कुंदन को छोड़ प्रेमी का हाथ थामने वाली रानी ने सुनाई आपबीती

भतीजे संग शादी रचाने वाली चाची आयुषी का एक नया वीडियो आया सामने, लव-स्टोरी में नई कहानी ने ली एंट्री

    follow on google news